Header Ads

NSE Q1 Results: IPO से पहले NSE के दमदार नतीजे, बताया NSDL के लिस्ट होने से कितनी होगी कमाई

 

NSE Share Price :- IPO से पहले NSE के दमदार नतीजे, बताया NSDL के लिस्ट होने से कितनी होगी कमाई



NSE Share News :- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) Ltd. ने मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को जून तिमाही (Q1 FY26) के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का नेट मुनाफा पिछली तिमाही (मार्च) की तुलना में 10% बढ़कर 2,924 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही कंपनी के मार्जिन में भी सुधार हुआ.



कैसे रहे NSE के नतीजे?

  • नेट मुनाफा: कंसोलिडेशन आधार पर मुनाफा 10% बढ़कर 2,924 करोड़ रुपये रहा.

  • आय: ट्रांजैक्शन शुल्क से आय 7% बढ़कर 3,150 करोड़ रुपये हो गई.

  • EBITDA: कंपनी की कामकाजी मुनाफा 12% बढ़कर 3,130 करोड़ रुपये रही.

  • EBITDA मार्जिन: जून तिमाही के अंत में मार्जिन 78% रहा, जो पिछली तिमाही में 74% और पिछले साल 69% था.

ट्रेडिंग वॉल्यूम

  • कैश मार्केट: औसत दैनिक ट्रेडिंग वॉल्यूम (ADTV) 14% बढ़कर 1.09 लाख करोड़ रुपये रहा.

  • इक्विटी फ्यूचर्स: औसत दैनिक ट्रेडिंग वॉल्यूम 5% बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये हो गया.

  • इक्विटी ऑप्शंस: प्रीमियम मूल्य आधारित ADTV 9% बढ़कर 55,514 करोड़ रुपये रहा.


NSDL IPO में हिस्सेदारी
NSE ने बताया कि वह नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के IPO में विक्रेता शेयरधारक होगी. NSDL IPO बुधवार, 30 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसके लिए प्रति शेयर मूल्य बैंड 760 रुपये से 800 रुपये तय किया गया है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

No comments

Powered by Blogger.