Header Ads

L&T Q1 Results: आय-मुनाफे में शानदार ग्रोथ, ऑर्डरबुक 6 लाख करोड़ रुपये के पार

 

L&T Share News : आय-मुनाफे में शानदार ग्रोथ, ऑर्डरबुक 6 लाख करोड़ रुपये के पार




Larsen and Toubro Limited ने कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. नतीजे जारी होने से पहले मंगलवार को L&T का शेयर 1.92% की बढ़त के साथ बंद हुआ. जून तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे और आय में ग्रोथ देखने को मिली. कंपनी की ऑर्डरबुक भी 6 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है.


L&T के नतीजे कैसे रहे?

मुनाफा :
जून तिमाही के दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड मुनाफे में सालाना आधार पर 29.9% बढ़ा है. जून तिमाही में मुनाफा 3,617 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. इसे 3,350 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के दौरान यह 2,786 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.

आय : आमदनी की बात करें तो इसमें में साल-दर-साल आधार पर 15.5% की ग्रोथ दिखी है. जून तिमाही में L&T की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 55,120 करोड़ रुपये से बढ़कर 63,679 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है. इसे 62,451 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.

EBITDA : कामकाजी मुनाफे यानी EBITDA भी सालाना आधार पर 5,615 करोड़ रुपये से 12.5% बढ़कर 6,316 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. इसे 6,300 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था.

EBITDA Margin : मार्जिन में हल्का दबाव दिखा. जून तिमाही के दौरान कंपनी की मार्जिन 9.9% रही, जिसे 10% रहने का अनुमान था. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के दौरान यह 10.2% रही थी.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

No comments

Powered by Blogger.