Header Ads

Stocks To Watch Today: आज इन 21 शेयरों में होगा बड़ा धमाका, देखिये पूरी लिस्ट

 

Stocks To Watch Today: आज इन 21 शेयरों में होगा बड़ा धमाका, देखिये पूरी लिस्ट




UPL : बोर्ड ने आंशिक रूप से पेड इक्विटी शेयरों पर 360 रुपये प्रति शेयर की दूसरी और अंतिम कॉल राशि को मंजूरी दी है.

Motherson Sumi Wiring Q1 : जून तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा पिछले साल की तुलना में 4% घटकर 143 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 149 करोड़ रुपये था. आय 14.2% बढ़कर 2,494 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 2,184.8 करोड़ रुपये थी. EBITDA 2.3% बढ़कर 244.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 238.7 करोड़ रुपये था. हालांकि, मार्जिन 10.9% से घटकर 9.8% हो गया.


Sona BLW : Sona BLW ने दिवंगत संजय कपूर की मां रानी कपूर के लेटर का जवाब देते हुए कहा कि 2019 से उनका कंपनी में कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भूमिका नहीं रही. वह न तो शेयरधारक हैं, न ही निदेशक या अधिकारी. कंपनी ने कहा कि रानी कपूर का कंपनी से संबंधित किसी भी मामले में कोई कानूनी आधार नहीं है. उनके डॉक्युमेंट पर हस्ताक्षर के लिए दबाव का कोई भी दावा निराधार और कानूनी रूप से असमर्थनीय है.

Torrent Pharma Q1 : Torrent Pharma ने Q1 FY26 में 19.9% की ग्रोथ के साथ 548 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल 457 करोड़ रुपये था. आय 11.2% बढ़कर 3,178 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 2,859 करोड़ रुपये थी. EBITDA 14.2% बढ़कर 1,032 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 904 करोड़ रुपये था. मार्जिन 31.6% से बढ़कर 32.4% हो गया.

Railtel Q1 : Railtel ने Q1 FY26 में 34.6% की ग्रोथ के साथ 66 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा कमाया, जो पिछले साल 48.6 करोड़ रुपये था. आय 33.2% बढ़कर 743.8 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 558 करोड़ रुपये थी. EBITDA 11.5% बढ़कर 116 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 104 करोड़ रुपये था. हालांकि, मार्जिन 18.6% से घटकर 15.6% रहा.

JM Financial Q1 : JM Financial का नेट मुनाफा Q1 FY26 में 37% घटकर 17 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 27 करोड़ रुपये था. आय 6.4% बढ़कर 298 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 280 करोड़ रुपये थी.

Mazagon Dock Q1 : Mazagon Dock Shipbuilders का नेट मुनाफा Q1 FY26 में 35% घटकर 452 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 696 करोड़ रुपये था. आय 11.4% बढ़कर 2,625.5 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 2,357 करोड़ रुपये थी. EBITDA 53% घटकर 301 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 642 करोड़ रुपये था. मार्जिन 27.4% से घटकर 11.4% हो गया.

Go Digit Q1 : Go Digit का Gross Written Premium Q1 FY26 में 12.1% बढ़कर 2,982 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 2,660 करोड़ रुपये था. हालांकि, नेट Written Premium 3.75% घटकर 1,951 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 2,027 करोड़ रुपये था.

NTPC Green Energy Q1 : NTPC Green Energy ने Q1 FY26 में 59% की ग्रोथ के साथ 220 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल 138 करोड़ रुपये था. आय 17.6% बढ़कर 680 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 578 करोड़ रुपये थी. EBITDA 17.8% बढ़कर 603 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 512 करोड़ रुपये था. मार्जिन 88.6% पर स्थिर रहा.

Paradeep Phosphates Q1 : Paradeep Phosphates का नेट मुनाफा Q1 FY26 में 255.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 5.3 करोड़ रुपये था. आय 57.9% बढ़कर 3,754 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 2,377 करोड़ रुपये थी. EBITDA 466 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 147 करोड़ रुपये था. मार्जिन 6.18% से बढ़कर 12.41% हो गया.

PNC Infra : PNC Infra ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से 2,957 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया.

Waaree Energies Q1 : Waaree Energies ने Q1 FY26 में 20.3% की ग्रोथ के साथ 745 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा कमाया, जो पिछली तिमाही में 619 करोड़ रुपये था. आय 10.5% बढ़कर 4,425 करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही में 4,004 करोड़ रुपये थी. EBITDA 73.4% बढ़कर 997 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 575 करोड़ रुपये था. मार्जिन 14.3% से बढ़कर 22.5% हो गया.Waaree Energies Share News: रिकॉर्ड मुनाफा और अमेरिका से अरबों का ऑर्डर! निवेशकों के लिए सुनहरा मौका?

GAIL Q1 : GAIL ने Q1 FY26 में 8% की कमी के साथ 1,886 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जो पिछली तिमाही में 2,049 करोड़ रुपये था. आय 0.9% घटकर 34,768 करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही में 35,685 करोड़ रुपये थी. EBITDA 3.7% बढ़कर 3,334 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 3,216 करोड़ रुपये था. मार्जिन 9% से बढ़कर 9.6% हो गया.

Five-Star Business Q1 : Five-Star Business ने Q1 FY26 में 5.5% की ग्रोथ के साथ 266 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा कमाया, जो पिछले साल 252 करोड़ रुपये था. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 20% बढ़कर 577 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 483 करोड़ रुपये थी.

Adani Total Gas Q1 : Adani Total Gas का नेट मुनाफा Q1 FY26 में 4% घटकर 165 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 171.8 करोड़ रुपये था. आय 20.3% बढ़कर 1,378.3 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 1,145.4 करोड़ रुपये थी. EBITDA 1.1% घटकर 293.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 296.7 करोड़ रुपये था. मार्जिन 25.9% से घटकर 21.3% हो गया.

IndusInd Bank Q1 : IndusInd Bank का नेट मुनाफा Q1 FY26 में 604 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 2,152 करोड़ रुपये था. NII 14.2% घटकर 4,640 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 5,408 करोड़ रुपये थी. न्यू स्लिपेजेज 2,567 करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही में 5,014 करोड़ रुपये थी. ग्रॉस NPA 3.64% रहा, जो पिछली तिमाही में 3.1% था. नेट NPA 1.12% रहा, जो पिछली तिमाही में 0.95% था.

Archean Chemical Q1 : Archean Chemical का नेट मुनाफा Q1 FY26 में 10.4% घटकर 40.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 44.9 करोड़ रुपये था. आय 37.1% बढ़कर 292 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 213 करोड़ रुपये थी. EBITDA 9.7% बढ़कर 78.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 71.2 करोड़ रुपये था. मार्जिन 33.5% से घटकर 26.7% हो गया.

Bajaj Healthcare Q1 : Bajaj Healthcare ने Q1 FY26 में 65.9% की ग्रोथ के साथ 11.8 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा कमाया, जो पिछले साल 7.1 करोड़ रुपये था. आय 12.5% बढ़कर 149 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 132 करोड़ रुपये थी. EBITDA 24.5 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा. मार्जिन 18.5% से घटकर 16.5% हो गया.

ONGC : ONGC ने सौराष्ट्र बेसिन में ऑफशोर एक्सप्लोरेशन के लिए BP Exploration और Reliance के साथ जॉइंट ऑपरेटिंग एग्रीमेंट (JOA) किया.

RPSG Ventures : RPSG Ventures ने ECB के साथ 8.1 अरब पाउंड में Manchester Original की 70% हिस्सेदारी हासिल करने का समझौता किया.

KEC International : KEC International ने Q1 FY26 में 42.3% की ग्रोथ के साथ 125 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा कमाया, जो पिछले साल 87.6 करोड़ रुपये था. आय 11.3% बढ़कर 5,023 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 4,512 करोड़ रुपये थी. EBITDA 29.5% बढ़कर 350 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 270.3 करोड़ रुपये था. मार्जिन 6% से बढ़कर 7% हो गया.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

No comments

Powered by Blogger.