Header Ads

Stocks to Trade: मंगलवार को इन स्टॉक में बढ़ सकती है गिरावट, निफ्टी की भी समझें चाल

 

Stocks to Trade: मंगलवार को इन स्टॉक में बढ़ सकती है गिरावट, निफ्टी की भी समझें चाल



हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बाजार में कमजोरी बढ़ी और प्रमुख इंडेक्स और नीचे फिसल गए. बाजार में सोमवार को चौतरफा गिरावट देखने को मिली. इन सबके बीच स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन बना रहा. बाजार के संकेतों को देखते हुए अब ट्रेड बिकवाली के बन रहे हैं. एक्सपर्ट्स ने आज उन स्टॉक्स की सलाह दी है जिसमें गिरावट बढ़ने की आशंका बन रही है. वहीं  आशंका इस बात की भी है कि बाजार फिसला तो आगे और अहम स्तर टूट सकते हैं.


अब फिसला तो कहां जाएगा निफ्टी

मार्केट एक्सपर्ट मानस जायसवाल के मुताबिक निफ्टी ने शुक्रवार के सत्र में 50 DMA का स्तर तोड़ा था. वहीं सोमवार को भी बिकवाली का दबाव दिखा. अब बाजार के लिए अगला अहम स्तर 100 DMA का है जो कि 24600 के करीब है.

अगर ये स्तर टूटता है तो निफ्टी 200 DMA तक पहुंच सकता है जो 24200 के करीब आता है.


उनके मुताबिक अभी तक का बाजार का स्ट्रक्चर निगेटिव लगता है लेकिन 3 दिनों से दबाव दिखने की वजह से संभव है कि मंगलवार को पुलबैक देखने को मिल सकता है. हालांकि ऊपरी स्तरों पर निफ्टी के लिए टिके रहना मुश्किल होगा.

मौजूदा स्थितियों में इंडेक्स में खरीद के मौके तब बनेंगे जब निफ्टी 24900 के ऊपर निकल कर बना रहे. इससे पहले बढ़त पर बिकवाली का बाजार बना रह सकता है.

किन स्टॉक में गिरावट का अनुमान

मानस ने 2 बिकवाली की सलाह दी हैं. उनकी पहली सलाह में Kaynes Tech में बिकवाली की है. स्टॉक आज 3 फीसदी गिरा है. उनके मुताबिक स्टॉक ने 100 डीएमए को तोड़ा है और पैटर्न बता रहे हैं कि आगे गिरावट बढ़ सकती है. स्टॉक के लिए उन्होने 5300 का लक्ष्य दिया है और 5600 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है.

दूसरा स्टॉक  Godrej Properties है जिसमें मानस ने बिकवाली की सलाह दी है. उनके मुताबिक स्टॉक ने 2200 का अहम स्तर तोड़ा है. उनके मुताबिक स्टॉक में गिरावट बढ़ सकती है. स्टॉक सोमवार को 5 फीसदी की गिरावट के साथ 2115.8 के स्तर पर बंद हुआ है. मानस ने स्टॉक के लिए 2050 के लक्ष्य दिए हैं और 2161 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

No comments

Powered by Blogger.