Header Ads

HP Top 10 News:- सोमवार को मंत्रिमंडल बैठक में लिए अहम निर्णय, आज भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट,

 

HP Top 10 News:- सोमवार को मंत्रिमंडल बैठक में लिए अहम निर्णय, आज भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट,


हिमाचल डैस्क: राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए विशेष राहत पैकेज देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में लगातार 4 दिन तक चलने वाली मंत्रिमंडल बैठक के पहले दिन यह महत्वपूर्ण घोषणा की गई। राज्य के तीन जिलों में मंगलवार को फिर से भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कांगड़ा, मंडी व कुल्लू में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावनाएं जताई गई हैं,


पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

मंत्रिमंडल में बड़ा फैसला- हिमाचल में आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए विशेष राहत पैकेज को मंजूरी
राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए विशेष राहत पैकेज देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में लगातार 4 दिन तक चलने वाली मंत्रिमंडल बैठक के पहले दिन यह महत्वपूर्ण घोषणा की गई।

Weather Update: मंगलवार को 3 जिलों में भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट, अब तक 164 लोगों की मौत
राज्य के तीन जिलों में मंगलवार को फिर से भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कांगड़ा, मंडी व कुल्लू में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावनाएं जताई गई हैं,

मंत्रिमंडल: स्थानीय शहरी निकाय चुनाव अधिसूचना डीसी की जगह राज्य चुनाव आयोग करेगा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में स्थानीय शहरी निकाय चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

Kangra: एयरपोर्ट विस्तारीकरण को राज्य सरकार ने 50 करोड़ और किए जारी
प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने 50 करोड़ रुपए और जारी कर दिए है, जो एक 2 दिन के भीतर जिला पर्यटन विभाग के खाते में आ जाएंगे।

अलग-अलग कैडर के अंतर्गत दी गई सेवाओं को मिलाकर एसीपीएस का लाभ नहीं ले सकता कर्मचारी : हाईकोर्ट
प्रदेश हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण व्यवस्था दी हैै कि कोई कर्मचारी अलग-अलग कैडर के अंतर्गत दी गई अलग-अलग सेवाओं को मिलाकर सुनिश्चित करियर प्रगति योजना (एसीपीएस) का लाभ नहीं ले सकता।

Kangra: धर्मशाला में विदेशी महिला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पुलिस थाना मैक्लोडगंज के तहत मैक्लोडगंज क्षेत्र में घूमने आई एक विदेशी महिला के वीजा एक्सपायर संंबंधित होने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा महिला को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Himachal: पांचवीं और आठवीं कक्षा की होगी नियमित परीक्षा, फेल होने पर अगली कक्षा में नहीं मिलेगा प्रवेश
प्रदेश सरकार ने नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का संशोधन किया है। सरकार ने इसे हिमाचल प्रदेश नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम -2025 नाम दिया है। इसमें कई नए प्रावधान किए हैं।

Una: गग्गी हत्याकांड मामले में शक के आधार पर एक युवक हिरासत में
क्षेत्र के ख्वाजा (बसाल) में हुए राकेश उर्फ गग्गी हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अभी तक आरोपी नहीं आए हैं। पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी की और जांच को आगे बढ़ाया।

Shimla: तिरंगे का अपमान सहन नहीं करेगी सरकार व कांग्रेस पार्टी : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी तिरंगे का अपमान सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री के साथ थुनाग में दुर्व्यवहार किए जाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा उनसे चर्चा करने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सावधान! ​29 जुलाई से 5 अगस्त तक इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
शिमला ग्रामीण इलैक्ट्रिक डिवीजन के तहत सुन्नी क्षेत्र में 29 जुलाई से 5 अगस्त तक विभिन्न फीडरों में जरूरी मुरम्मत कार्य के चलते विभिन्न क्षेत्रों मेें सुबह 9 से 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।


No comments

Powered by Blogger.