Header Ads

Stocks to BUY: एक्सपर्ट लॉन्ग टर्म के लिए एग्रोकेमिकल कंपनी Meghmani Organics को पिक किया है. जानिए इसके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.

 

Stocks to BUY: एक्सपर्ट लॉन्ग टर्म के लिए एग्रोकेमिकल कंपनी Meghmani Organics को पिक किया है. जानिए इसके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.



Stocks to BUY:  बाजार पर दबाव देखा जा रहा है और निफ्टी 88 अंकों की गिरावट के साथ 25453 पर बंद हुआ. साइकोलॉजिकल आधार 25500 का रेंज बाजार के लिए महत्वपूर्ण था. सलेक्टेड स्टॉक्स और सेक्टर पर फोकस करना चाहिए. SBI सिक्योरिटीज के मार्केट एक्सपर्ट सनी अग्रवाल ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स को पिक किया है. लॉन्ग टर्म के लिए एग्रो केमिकल कंपनी Meghmani Organics पिक किया गया है. जानिए इसके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.


Dividend News: इन 4 कंपनियों ने किया डिविडेंड पर एलान, क्या आपके पास है शेयर

Meghmani Organics Share Price Target


लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने एग्रोकेमिकल कंपनी Meghmani Organics  को पिक किया है. यह शेयर 100 रुपए पर है. इसके लिए 130 रुपए का टारगेट और 90 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. कंपनी तीन सेगमेंट में काम करती है. एग्रो केमिकल, पिगमेंटेशन और हाल ही में इसने टाइटेनियम डाई-ऑक्साइड बिजनेस में भी एंट्री ली है. कंपनी का ग्रोथ पोटेंशियल दमदार नजर आ रहा है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 116 रुपए और लो 57 रुपए है. बीते एक महीने में शेयर ने 16%, तीन महीने में 51% और इस साल अब तक 24% रिटर्न दिया है.



पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने Pondy Oxides को पिक किया है. यह शेयर 897 रुपए पर है. इसके लिए 1000 रुपए का टारगेट और 785 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह कंपनी मुख्य रूप से री-साइकिलिंग बिजनेस में है. कंपनी अपनी कैपेसिटी तेजी से बढ़ा रही है. अगले 3 सालों का रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ 18-20% CAGR रह सकता है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 1191 रुपए और लो 428 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 18%, दो हफ्ते में 28% और एक महीने में 15% रिटर्न दिया है.

Amber Enterprises Share Price Target


शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Amber Enterprises को पिक किया है. यह शेयर 7210 रुपए पर है. इसके लिए 1000 रुपए का टारगेट और 785 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह कंपनी मुख्य रूप से री-साइकिलिंग बिजनेस में है. कंपनी अपनी कैपेसिटी तेजी से बढ़ा रही है. अगले 3 सालों का रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ 18-20% CAGR रह सकता है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 8167 रुपए और लो 3965 रुपए है. पिछले एक महीने में शेयर ने 13% और इस साल अब तक -6% का रिटर्न दिया है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.