लिकर इंडस्ट्री में बड़ी डील पर लगा ब्रेक! अचानक ऐसा क्या हुआ की करोड़ों का सौदा रद्द हुआ?
Allied Blenders Share News -लिकर इंडस्ट्री में बड़ी डील पर लगा ब्रेक! अचानक ऐसा क्या हुआ की करोड़ों का सौदा रद्द हुआ?
भारतीय अल्कोहलिक बेवरेज कंपनी Allied Blenders and Distillers Limited ने गुरुवार, 14 अगस्क तो बताया कि उसने Good Barrel Distilary Private Limted में 51% हिस्सेदारी खरीदने की अपनी योजना रद्द कर दी है। कंपनी ने 29 जनवरी 2025 को बताया था कि उसके बोर्ड ने Good Barrel Distilary की पूरी पेड-अप शेयर कैपिटल खरीदने के विकल्प के साथ इस अधिग्रहण को मंजूरी दी थी। इसके लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स और समझौते को अंतिम रूप देने की अनुमति भी दी गई थी.
Allied Blenders ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा, "जांच-पड़ताल (ड्यू डिलिजेंस) के दौरान कुछ व्यावसायिक मुद्दे सामने आए, जिनके लिए शर्तों पर दोबारा बातचीत की जरूरत थी। काफी कोशिशों के बावजूद दोनों पक्ष आपसी सहमति पर नहीं पहुंच सके। इसलिए, बोर्ड ने इस सौदे को आगे न बढ़ाने का फैसला किया।"
क्या है कंपनी की आगे की योजना?
कंपनी ने कहा कि वह भविष्य में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के मौके की तलाश जारी रखेगी. इस सौदे के रद्द होने का कोई बड़ा वित्तीय असर नहीं होगा, क्योंकि यह सौदा अभी शुरुआती चरण में था।
Allied Blenders : शेयर प्रदर्शन
गुरुवार को Allied Blenders and Distillers के शेयर 0.73% की गिरावट के साथ 490.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए. करीब पौने चौदह हजार करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी के शेयर का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 539.80 रुपये और निचला स्तर 279 रुपये प्रति शेयर पर है. बीते 6 महीने के दौरान इस शेयर में करीब 50% की तेजी दिखी है. वहीं, बीते एक साल के दौरान तेजी का यह आंकड़ा करीब 63% है.
कंपनी ने कहा कि वह भविष्य में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के मौके की तलाश जारी रखेगी. इस सौदे के रद्द होने का कोई बड़ा वित्तीय असर नहीं होगा, क्योंकि यह सौदा अभी शुरुआती चरण में था।
Allied Blenders : शेयर प्रदर्शन
गुरुवार को Allied Blenders and Distillers के शेयर 0.73% की गिरावट के साथ 490.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए. करीब पौने चौदह हजार करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी के शेयर का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 539.80 रुपये और निचला स्तर 279 रुपये प्रति शेयर पर है. बीते 6 महीने के दौरान इस शेयर में करीब 50% की तेजी दिखी है. वहीं, बीते एक साल के दौरान तेजी का यह आंकड़ा करीब 63% है.

Post a Comment