निफ्टी - बैंक निफ्टी एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर
निफ्टी - बैंक निफ्टी एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर
Market At Recorg High : निफ्टी और बैंक निफ्टी एक बार फिर नए शिखर पर पहुंचने में कामयाब रहा. 27 दिसंबर (बुधवार) को इन दोनों इंडेक्स ने नया हाई लगाया है. ग्लोबल बाजारों से भी आज मजबूत संकेत मिले थे.
निफ्टी - बैंक निफ्टी एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर, इस धाकड़ तेजी की टॉप 5 वजह जानिए
साल 2023 खत्म होने में अब बस चंद दिन हैं लेकिन शेयर बाजार में तेजी का दौर फिलहाल थमते नहीं दिख रहा. बुधवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर नए शिखर पर पहुंचने में कामयाब रहा. सेंसेक्स 71,800 के स्तर पर कामकाज करते नजर आया, जोकि 71,913 से कुछ ही अंक दूर है. निफ्टी50 एक बार नए शिखर पर पहुंच चुका है. इस प्रमुख इंडेक्स ने 21594.05 के नए शिखर पर पहुंचने में कामयाब रहा. निफ्टी बैंक भी नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका है.
आमतौर पर हर साल इस समय में छुट्टियों के मौसत में शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिलती है. लेकिन 2023 में ठीक इसके उलट बाजार में तेजी का दौर जारी है. एनालिस्टों का कहना है कि बाजार में छुट्टियों के दौर में कामकाज अच्छा चल रहा है. ये बुल रन को दर्शाता है.
रिकॉर्ड स्तर पर दौड़ रहे निफ्टी के स्टॉक्स
नवंबर महीने के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 5% की तेजी दिखी और दिसंबर महीने के दौरान अब तक इनमें 7% तक की तेजी दिखी है. 27 दिसंबर को दोपहर के कारोबार तक निफ्टी के 50 में से 40 स्टॉक्स बढ़त पर कामकाज करते दिखे. इसमें से भी करीब 13 स्टॉक्स 52-हफ्ते के शिखर पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 9 स्टॉक्स तो रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. आगे जानते हैं कि बाजार में इस शानदार तेजी के कारण क्या हैं और आगे कैसा आउटलुक है.
बाजार में इस धाकड़ तेजी की वजह
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये Finance Beees के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Post a Comment