IDFC First Bank
IDFC First Bank : ₹104 का भाव जल्द छुएगा ये Bank शेयर, खरीद लें; ग्रोथ स्टोरी पर ब्रोकरेज बुलिश
IDFC First Bank: ₹104 टच करेगा शेयर
सेंट्रम ब्रोकिंग ने IDFC फर्स्ट बैंक के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू किया है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 104 रुपये रखा है. 22 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 88.40 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 18 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 2023 में अब तक इस बैंक शेयर का रिटर्न 45 फीसदी के आसपास रहा है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 13-14 की बढ़त लेकर कारोबार कर रहा है.
(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये Finance Bees के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Post a Comment