CESC Ltd. जाएगा Rs. 150 के पार
CESC Ltd. : ₹150 पर जाएगा यह Smallcap Power Stock, इस साल दिया 55% का दमदार रिटर्न
CESC Ltd. to BUY: पावर सेक्टर के स्टॉक्स में इस साल जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. पावर डिमांड बढ़ने के कारण पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन दोनों तरह की कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. ब्रोकरेज फर्म ने स्मॉलकैप पावर जेनरेश कंपनी CESC Ltd के शेयर में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 119 रुपए (CESC Share Price) के स्तर पर है. साल 2023 में इस स्टॉक ने 55 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
CESC Share Price Target
शेयरखान ने इस पावर जेनरेशन कंपनी के शेयर में खरीद की सलाह दी है. पावर डिमांड आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. इस कंपनी की बात करें तो अर्निंग में सुधार आया है. इसके अलावा रिन्यूएबल एनर्जी पर भी कंपनी का फोकस बढ़ा है. अगले 4-5 सालों में 3GW के RE के लिए 12-13 हजार करोड़ के कैपेटिल एक्सपेंडिचर का प्लान है. राजस्थान, मालेगांव और चंडीगढ़ का डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस टर्नअराउंड की तैयारी में है. यह निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म वैल्यु क्रिएट करेगा.
इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और 150 रुपए का टारगेट दिया है. यह शेयर 119 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 26 फीसदी से ज्यादा है. नवंबर महीने में ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए 105 रुपए का टारगेट दिया था.
(Disclaimer : यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये Finance Beees के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Post a Comment