Header Ads

HAL Maharatna Status:- HAL को सरकार ने किया अपग्रेड, बनी देश की 14वीं ‘महारत्न’ कंपनी

 

HAL को सरकार ने किया अपग्रेड, बनी देश की 14वीं ‘महारत्न’ कंपनी



देश के डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानि एचएएल को सरकार की तरफ से बड़ा अपग्रेड मिला है. सरकार ने कंपनी को महारत्न का दर्जा दे दिया है. इसी के साथ एचएएल देश की 14वीं ऐसी कंपनी बन गई है जिसे इस खास ग्रुप में शामिल किया गया है. महारत्न कंपनियों को कामकाज से जुड़े फैसले लेने में कुछ विशेष अधिकार मिलते हैं जिनसे उनके फैसले लेने की रफ्तार तेज होती है और कंपनी और तेजी से ग्रोथ करती है. एचएएल को लेकर ये जानकारी शनिवार को आई है. इस फैसले का असर अगले सत्र में स्टॉक पर देखने को मिल सकता है. शुक्रवार के कारोबार में स्टॉक करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

बनी देश की 14वीं ‘महारत्न’ कंपनी

डिपॉर्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेस ने एक्स के जरिए जानकारी दी कि वित्त मंत्री ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को 14वें महारत्न सीपीएसई के रूप में अपग्रेड को मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव को मंत्रालयों के बीच बनी कमेटी की पहले ही मंजूरी हासिल हो गई है. एचएएल डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन सीपीएसई है जिसका 2023-24 के आधार पर सालाना टर्नओवर 28162 करोड़ रुपये और मुनाफा 7595 करोड़ रुपये है. कंपनी देश की अहम डिफेंस कंपनी है और फाइटर प्लेन, सिविल एविएशन, स्पेस सेक्टर से जुड़ी है.

एचएएल के अलावा बीएचईएल, बीपीसीएल, कोल इंडिया, गेल, एचपीसीएल, इंडियन ऑयल, एनटीपीसी, ओएनजीसी, पावर ग्रिड, स्टील अथॉरिटी, ऑयल इंडिया, आरईसी और पीएफसी को महारत्न का दर्ज मिला है.


क्या है महारत्न

सरकारी कंपनियों के फैसलों पर सरकार का पूरा नियंत्रण होता है और कंपनी के बोर्ड को हर कदम के लिए सरकार से मंजूरी लेनी होती है. हालांकि इससे फैसले लेने की रफ्तार धीमी होने की संभावना बन जाती है. इससे निपटने के लिए सरकार ऐसी कंपनियों को जिनका प्रदर्शन बेहतर होता जाता है उन्हें खास दर्जे देती है इसमें से हर दर्जे के साथ कंपनियों को निवेश आदि से जुड़े कुछ विशेष अधिकार मिलते जाते हैं. इन कैटेगरी को ‘रत्न’ कहा जाता है और प्रदर्शन के आधार पर मिनीरत्न, नवरत्न और महारत्न में रखा जाता है, प्रदर्शन और बेहतर होने के साथ कंपनियों को ऊंचे दर्जे में अपग्रेड किया जाता है.



(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें) 





No comments

Powered by Blogger.