ICICI Bank Share Price : 45 एनालिस्ट ने ICICI Bank पर Buy की राय , शेयर में शानदार तेजी,
ICICI Bank Share Price : स्टॉक को कवरेज में शामिल करने वाले 45 एनालिस्ट ने ICICI Bank पर Buy की राय
ICICI Bank Share News :- देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने कारोबारी साल 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म्स ने भी इस स्टॉक पर नोट जारी कर दी है. स्टॉक को कवरेज में शामिल करने वाले 45 एनालिस्ट ने ICICI Bank पर Buy की राय है. बाकी 5 एनालिस्ट ने स्टॉक पर Hold की राय रखी है. सितंबर तिमाही में बैंक के एसेट क्वॉलिटी में जून तिमाही के मुकाबले सुधार दिखा है. सितंबर तिमाही में बैंक का एडवांस और डिपॉजिटव 15% की बढ़त दिखी है.
ICICI Bank Share Price Target:- ब्रोकरेज फर्म ने क्या दिये टार्गेट,
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Citi ने Buy की राय रखने के साथ टारगेट प्राइस ₹1,457 से बढ़ाकर ₹1,600 प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बैंक का लगातार परफॉर्मेंस से वैल्युएशन बढ़ने के संकेत हैं. दूसरे बैंकों के मुकाबले यह बेहतर है. एसेट क्वॉलिटी और क्रेडिट कॉस्ट के मोर्चे पर बैंक की स्थिति बेहतर है. कम ओपेक्स और क्रेडिट कॉस्ट की वजह से ही Citi ने ICICI Bank की अर्निंग्स अनुमान को कारोबारी साल 2025 - 2027 के लिए 2% तक बढ़ दिया है.
Nomura ने ICICI Bank के EPS को कारोबारी साल 2025 - 2027 के लिए 2% - 3% तक बढ़ा दिया है. कम ओपेक्स और क्रेडिट कॉस्ट की वजह से Buy की राय के साथ टारगेट प्राइस ₹1,575 प्रति शेयर का टारगेट रखा है
Nomura ने ICICI Bank के EPS को कारोबारी साल 2025 - 2027 के लिए 2% - 3% तक बढ़ा दिया है. कम ओपेक्स और क्रेडिट कॉस्ट की वजह से Buy की राय के साथ टारगेट प्राइस ₹1,575 प्रति शेयर का टारगेट रखा है
CLSA ने इस स्टॉक पर Outperform की राय के साथ स्टॉक पर ₹1,600 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. इस ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि इस तिमाही में प्राइवेट बैंकों में HDFC Bank और ICICI Bank का प्रदर्शन बेहतर रहा. बड़े बैंकों में ICICI Bank का स्टैंडर्ड एसेट प्रोविजनिंग सबसे ज्यादा है.
घरेलू ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने ICICI Bank पर Buy की राय के साथ ₹1,500 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. इस ब्रोकरेज फर्म ने ICICI Bank का EPS अनुमान को कारोबारी साल 2025 के लिए 2.8% और कारोबारी साल 2026 के लिए 1.8% बढ़ा दिया है. कारोबारी साल 2026 के लिए बैंक के रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) को 2.19% और रिटर्न ऑन इक्विटी को 17.4% तक बढ़ा दिया है.
Bernstein ने इस बैंक पर Market Perform की राय के साथ ₹1,250 प्रति शेयर की राय रखी है. वहीं, Goldman Sachs ने स्टॉक पर Neutral राय के साथ ₹1,361 प्रति शेयर की राय रखी है.
घरेलू ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने ICICI Bank पर Buy की राय के साथ ₹1,500 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. इस ब्रोकरेज फर्म ने ICICI Bank का EPS अनुमान को कारोबारी साल 2025 के लिए 2.8% और कारोबारी साल 2026 के लिए 1.8% बढ़ा दिया है. कारोबारी साल 2026 के लिए बैंक के रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) को 2.19% और रिटर्न ऑन इक्विटी को 17.4% तक बढ़ा दिया है.
Bernstein ने इस बैंक पर Market Perform की राय के साथ ₹1,250 प्रति शेयर की राय रखी है. वहीं, Goldman Sachs ने स्टॉक पर Neutral राय के साथ ₹1,361 प्रति शेयर की राय रखी है.
यह भी पढें:- Today's Best Shares : एक्सपर्ट्स ने बताया आज किन स्टॉक्स से होगी कमाई, ये रही पूरी डिटेल्स
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment