Stock Market Opening: मजबूत ओपनिंग के बाद आई हल्की गिरावट, निफ्टी 100 अंक उछला; बैंक निफ्टी में 300 अंकों की तेजी
Stock Market Opening: मजबूत ओपनिंग के बाद आई हल्की गिरावट, निफ्टी 100 अंक उछला; बैंक निफ्टी में 300 अंकों की तेजी
लाइफ हाई पर नैस्डैक, डाओ लगातार 5वें दिन गिरा
हमले में ईरानी रिफाइनरी सुरक्षित, क्रूड $73 के नीचे फिसला
ICICI Bank के अच्छे नतीजे, IDFC First बेहद खराब
Coal India के नतीजे कमजोर, घाटे में Indigo
निफ्टी में Airtel, Sun Ph और वायदा में 7 नतीजे आएंगे
वायदा में FIIs और कैश में DIIs की दमदार खरीदारी
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
शुक्रवार को टेक शेयरों के दम पर नैस्डैक ने सेंचुरी लगाकर लाइफ हाई छुआ था, तो डाओ ढाई सौ अंक फिसलकर लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुआ था. GIFT निफ्टी 24200 के पास सुस्त था. डाओ फ्यूचर्स 200 अंक मजबूत दिखा तो निक्केई भी 600 अंक उछला था.
कच्चे तेल में तेज गिरावट थी. शनिवार सुबह इजरायल ने ईरान पर हमला किया था, लेकिन तेल ठिकानों पर हमले नहीं होने से कच्चा तेल 4 परसेंट लुढ़ककर 73 डॉलर के नीचे फिसल गया. सोना, चांदी सुस्त रहे.
यह भी पढें:- ICICI Bank Share Price : स्टॉक को कवरेज में शामिल करने वाले 45 एनालिस्ट ने ICICI Bank पर Buy की राय
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment