Header Ads

Stock Market Opening: मजबूत ओपनिंग के बाद आई हल्की गिरावट, निफ्टी 100 अंक उछला; बैंक निफ्टी में 300 अंकों की तेजी

 

Stock Market Opening: मजबूत ओपनिंग के बाद आई हल्की गिरावट, निफ्टी 100 अंक उछला; बैंक निफ्टी में 300 अंकों की तेजी



Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में मंथली एक्सपायरी वाला हफ्ता है. इस हफ्ते दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग भी रहेंगी. ऐसे में बाजार की चाल पर खास नजर रहेगी. घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (28 अक्टूबर) को बहुत दिनों बाद मजबूत ओपनिंग दिखी है. आईटी, PSUs और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है. निफ्टी 100 अंकों, सेंसेक्स 400 अंकों की तेजी के साथ 79,653 के लेवल पर खुला और बैंक निफ्टी 300 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ खुला. निफ्टी 24,251 पर खुला था. वहीं, बैंक निफ्टी 51,061 पर खुला था.

इस दौरान सेंसेक्स पर ICICI Bank, SBI, Infosys, HCL Tech, Asian Paint, IndusInd Bank में अच्छी तेजी दिखी. JSW Steel, LT, ITC, Power Grid, और Tech Mahindra में गिरावट आई थी. निफ्टी पर Shriram Finance, ICICI Bank, SBI, BPCL, Hindalco में तेजी दर्ज हुई. वहीं, Coal India, ONGC, Apollo Hospital, Trent, JSW Steel गिरावट पर थे.

लाइफ हाई पर नैस्डैक, डाओ लगातार 5वें दिन गिरा
हमले में ईरानी रिफाइनरी सुरक्षित, क्रूड $73 के नीचे फिसला
ICICI Bank के अच्छे नतीजे, IDFC First बेहद खराब
Coal India के नतीजे कमजोर, घाटे में Indigo
निफ्टी में Airtel, Sun Ph और वायदा में 7 नतीजे आएंगे
वायदा में FIIs और कैश में DIIs की दमदार खरीदारी

ग्लोबल बाजारों से अपडेट

शुक्रवार को टेक शेयरों के दम पर नैस्डैक ने सेंचुरी लगाकर लाइफ हाई छुआ था, तो डाओ ढाई सौ अंक फिसलकर लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुआ था. GIFT निफ्टी 24200 के पास सुस्त था. डाओ फ्यूचर्स 200 अंक मजबूत दिखा तो निक्केई भी 600 अंक उछला था. 

कच्चे तेल में तेज गिरावट थी. शनिवार सुबह इजरायल ने ईरान पर हमला किया था, लेकिन तेल ठिकानों पर हमले नहीं होने से कच्चा तेल 4 परसेंट लुढ़ककर 73 डॉलर के नीचे फिसल गया. सोना, चांदी सुस्त रहे.



यह भी पढें:- ICICI Bank Share Price : स्टॉक को कवरेज में शामिल करने वाले 45 एनालिस्ट ने ICICI Bank पर Buy की राय



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.