Waaree Energies Listing: धाकड़ प्रीमियम पर शेयर लिस्ट, ग्रे मार्केट में 85% प्रीमियम पर लिस्ट होने के संकेत मिल रहे थे
Waaree Energies Listing: धाकड़ प्रीमियम पर शेयर लिस्ट, ग्रे मार्केट में 85% प्रीमियम पर लिस्ट होने के संकेत मिल रहे थे
Waaree Energies Share Price:- प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त एक्शन के बीच एक और कंपनी ने शेयर बाजार में एंट्री कर ली है. Waaree Energies के शेयर आज दोनों एक्सचेंज - नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हो गए हैं. खास बात ये है कि इश्यू प्राइस के मुकाबले यह स्टॉक जबरदस्त प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इस तरह उन्होंने निवेशकों को पहले दिन ही धाकड़ मुनाफा मिला है, जिन्हें इस IPO में शेयर अलॉटमेंट मिले है.
Waaree Energies का इश्यू प्राइस ₹1,503 प्रति शेयर तय किया था. लेकिन, मुकबले NSE पर यह स्टॉक ₹2,500 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ. वहीं, BSE पर ये स्टॉक ₹2,550 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ. इस तरह निवेशकों को पहले दिन ही 66% से लेकर 70% तक के प्रीमियम का फायदा मिला.
लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में ये स्टॉक जबरदस्त प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा था. ग्रे मार्केट से इस स्टॉक के 85% प्रीमियम पर लिस्ट होने के संकेत मिल रहे थे. ग्रे मार्केट एक तरह का गैर-आधिकारिक मार्केट होता है, जिसे ज्यादातर निवेशक लिस्टिंग के संकेत के लिए देखते हैं.
लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में ये स्टॉक जबरदस्त प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा था. ग्रे मार्केट से इस स्टॉक के 85% प्रीमियम पर लिस्ट होने के संकेत मिल रहे थे. ग्रे मार्केट एक तरह का गैर-आधिकारिक मार्केट होता है, जिसे ज्यादातर निवेशक लिस्टिंग के संकेत के लिए देखते हैं.
क्या करें निवेशक?
Swastika Investment के शिवानी नियति ने कहा कि कंपनी के फंडामेंटल्स मजबूत हैं. सोलर एनर्जी सेक्टर में कंपनी की लीडरशिप है. IPO को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि, लिस्टिंग के बाद छोटी अवधि में स्टॉक को लेकर उन्होंने सतर्क होने की सलाह दी है.
बताते चलें कि ₹4,321 करोड़ के इस IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. निवेशकों ने ₹2.41 लाख करोड़ की बोली लगाई थी. इसे 76.34 गुना सब्सक्राइब किया गया था. QIBs ने इस 208.63 गुना, NII ने 62.48 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल निवेशकों के लिए तय हिस्से को भी 10.79 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
Waaree Energies का बिजनेस
Waaree Energies की स्थापना 1990 में हुई थी और इसका हेडक्वॉर्टर मुंबई में स्थित है. कंपनी के पास भारत में सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी है, जो कि 12 गीगावॉट तक है. जून 2024 तक कंपनी के पास 16.66 गीगावॉट के सोलर PV मॉड्यूल्स का पेंडिंग ऑर्डर था, जिसमें घरेलू और विदेशी ऑर्डर्स दोनों शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि इनमें से ज्यादातर ऑर्डर्स कारोबारी साल 2027 तक पूरे कर दिए जाएंगे, जिसमें अमेरिका स्थित कंपनी Waaree Solar Americas Inc. के लिए 3.75 गीगावॉट के ऑर्डर भी शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें
Post a Comment