Bandhan Bank Share Price:- तिमाही नतीजों के बाद फुल स्पीड में, 10% चढ़ा, आगे 40% रिटर्न की उम्मीद
Bandhan Bank Share News :- तिमाही नतीजों के बाद फुल स्पीड में, 10% चढ़ा, आगे 40% रिटर्न की उम्मीद
Bandhan Bank Share News:- शेयर में लंबे समय के बाद तेजी आई है. शेयर सोमवार को 168.21 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 175 रुपये पर खुला. इसके बाद शेयर 180 रुपये के पार पहुंच गया है. शेयर में 9 फीसदी की तेजी आई है.
Bandhan Bank Share Price:-
तिमाही नतीजों का एलान किया है. सालाना आधार पर मुनाफा बढ़ा है. कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर मुनाफा 30% बढ़कर 937.4 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले 721.2 करोड़ रुपये था. NII यानी ब्याज से आमदनी 20.7% बढ़कर 2,948.2 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले 2,443.4 करोड़ रुपये था.
एनपीए बढ़े है. ग्रॉस एनपीए 4.23% से बढ़कर 4.68% हो गए है. नेट एनपीए 1.15% से बढ़कर 1.29% हो गए है.
Bandhan Bank Share Price Target:-
बंधन बैंक पर जेफरीज की रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट में खरीदारी के साथ 240 रुपये का टारगेट तय किया गया है. दूसरी तिमाही का लाभ न केवल अनुमान से बेहतर रहा, बल्कि एमएफआई लोन की गुणवत्ता भी अच्छी रही. एमएफआई लोन की गुणवत्ता हमारे आकलन की पुष्टि करती है कि कंपनी इस एमएफआई-चक्र में अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.
बंधन बैंक पर मैक्वेरी-बेहतर प्रदर्शन कॉल, लक्ष्य 250 रुपये प्रति शेयर है. वित्त वर्ष 25 में 1.8-2% की क्रेडिट लागत का लक्ष्य रखा है.मौजूदा वैल्यू को देखते हुए, ग्रोथ और RoA- रिटर्न ऑन एसेट्स को देखते हुए जोखिम नहीं है.
यह भी पढें:-ICICI Bank Share Price : स्टॉक को कवरेज में शामिल करने वाले 45 एनालिस्ट ने ICICI Bank पर Buy की राय
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment