Kangra News :- किसान यूनियन की बैठक में उठाया गगल एयरपोर्ट के प्रभावितों का मुद्दा, दी यह चेतावनी
Kangra/Gaggal Airport Expansion :-किसान यूनियन की बैठक में उठाया गगल एयरपोर्ट के प्रभावितों का मुद्दा, दी यह चेतावनी
हिमाचल डेस्क (अमनीत):- भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन की प्रदेश स्तरीय बैठक हमीरपुर के बोहणी में आयोजित की गई। इसमें सात जिलों से आए लोगों ने भाग लिया। बैठक में विशेष रूप से फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा मौजूद रहे। सात जिला से आए लोगों में से अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष चुने गए जोकि अपने-अपने जिला में जाकर संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। बैठक में गगल एयरपोर्ट का मुद्दा उठा। इस दौरान निर्णय लिया गया कि गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की जद में आने वाली 13 पंचायतों को जल्द उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। यदि जल्द मुआवजा नहीं दिया गया तो एक बड़ा आंदोलन भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से किया जाएगा।
फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष गुलजार सिंह ने कहा कि किसानों के हितों की लड़ाई मिलकर लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह फाउंडेशन कई राज्यों में किसान हितों के लिए कार्य कर रही है। हिमाचल में इसकी शुरुआत है। फाउंडेशन के माध्यम से भ्रष्टाचार के खिलाफ मिलकर आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन के साथ किसानों को जोड़ने का मतलब किसानों को मजबूत करना है। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन किसान हितों की लड़ाई लड़ती आ रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को एकजुट होना पड़ेगा ताकि उनकी एकजुटता के आगे भ्रष्टाचार करने वाले टिक न सकें।
भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरूण शर्मा ने कहा कि फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य किसानों के हितों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि बैठक में सात जिला के लोग पहुंचे हैं जिनमें से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की जद में 13 पंचायतें आती हैं। इन्हें यदि समय पर उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो फाउंडेशन आंदोलन का रुख अपनाएगी।
यह भी पढें :- Kangra News: पुहाड़ा गाँव में चलती बस का खुला टायर, बड़ा हादसा टला
Post a Comment