Header Ads

Yes Bank Share Price : तिमाही नतीजों के दम पर शेयर में तेजी, 8% चढ़ा, आगे क्या?

 

Yes Bank Share Price : तिमाही नतीजों के दम पर शेयर में तेजी, 8% चढ़ा, आगे क्या?



Yes Bank Share Price :-  शेयर में तेजी का दौर जारी है. शेयर 8 फीसदी उछल गया है. ये तेजी तिमाही नतीजों के बाद आई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर और तेजी दिखा सकता है. 20 रुपये का स्तर काफी अहम है. लॉन्ग टर्म में शेयर 25 रुपये को पार कर सकता है. लेकिन स्टॉपलॉस 19 रुपये का रहेगा.



Yes Bank के तिमाही नतीजों के दम पर तेजी:-   

पिछले साल के मुकाबले बैंक के मुनाफे में 145 फीसदी की ग्रोथ आई है.

वहीं बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम पिछले साल के मुकाबले 14 फीसदी बढ़ी है. बैंक का तिमाही मुनाफा बाजार के अनुमानों से भी ऊपर रहा है.

इसके साथ ही बैंक की एसेट क्वालिटी में स्थिरता देखने को मिली है. बैंक के नतीजे शनिवार को पेश हुए. पिछले साल के मुकाबले 145.6 फीसदी बढ़कर 553 करोड़ रुपये रहा है.

बैंक ने पिछले साल की इसी तिमाही में 225 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. बैंक का मुनाफा सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में मिले अनुमानों से बेहतर रहा है. पोल में 544 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान दिया था.

वहीं बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 2200.5 करोड़ रुपये रही है. एक साल पहले बैंक की एनआईआई 1925 करोड़ रुपये थी. यानि एनआईआई में पिछले साल के मुकाबले 14.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. नेट इंट्रेस्ट इनकम बांटे गए कर्ज पर हुई ब्याज आय और चुकाए गए ब्याज का अंतर होती है.

तिमाही दर तिमाही के आधार पर ग्रॉस एनपीए रेश्यो 1.7 फीसदी से घटकर 1.6 फीसदी पर आ गया है. वहीं कर्ज मूल्य के आधार पर ग्रॉस एनपीए पहली तिमाही के मुकाबले 3845 करोड़ रुपये के मुकाबले 3889 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं नेट एनपीए 1168 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पहली तिमाही में 1246 करोड़ रुपये के स्तर पर था.




Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.