Header Ads

Reliance Bonus Share News: बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट के बाद भाव अडजेस्ट- जानिए सबकुछ

 

RIL Bonus Share News: बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट के बाद भाव अडजेस्ट- जानिए सबकुछ




Bonus Share News: सोमवार यानी 28 अक्टूबर 2024 को कंपनी के शेयर का भाव एक फीसदी बढ़कर 1340 रुपये के पार पहुंच गया. लेकिन शेयर शुक्रवार को शेयर का भाव 2700 रुपये के करीब था. ऐसे में हर निवेशक के मन में एक ही सवाल है ऐसा क्यो रहा है.

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को तोहफा देते हुए एक पर एक बोनस शेयर का एलान किया था. इसका मतलब साफ है कि जिनके पास भी 28 अक्टूबर तक डीमैट खाते में शेयर था. उन्हें एक पर एक बोनस शेयर मिल गए.


RIL Bonus Share News:- इसको कुछ इस तरह समझते है...

कंपनी जब निवेशकों को मुफ्त में शेयर देती है तो उसे बोनस शेयर कहा जाता है. निवेशकों को बोनस शेयर ख़ास अनुपात में मिलता है. जैसे रिलायंस ने 1:1 का बोनस दिया है तो इसका मतलब है कि हर 1 शेयर पर आपको 1 बोनस शेयर मि गए है.

हालांकि बोनस इश्यू के बाद इक्विटी कैपिटल बढ़ जाता है, लेकिन फेस वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता.फेस वैल्यू में बदलाव नहीं होने से निवेशक को भविष्य में इसका फ़ायदा ज़्यादा डिविडेंड के तौर पर होता है.





Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.