Header Ads

Reliance Bonus Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को एक पर एक बोनस शेयर देने का एलान किया है.

 

RIL Bonus Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को एक पर एक बोनस शेयर देने का एलान किया है.



 Reliance Industries Ltd Bonus:-कंपनी ने बुधवार को वोटिंग के नतीजों की जानकारी दी है. कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसने बोनस इश्यू जारी करने और ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को बढ़ाने के लिए मंजूरी मांगी थी. कंपनी ने आगे बताया कि इन प्रस्तावों को 15 अक्टूबर प्रस्ताव के पक्ष में जरूरी संख्या से कहीं ज्यादा संख्या में मिले वोट के साथ शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है. 15 अक्टूबर ई वोटिंग का आखिरी दिन था.


RIL Bonus Share History:-



कितने वोट पड़े पक्ष में

कंपनी ने जानकारी दी कि वोटिंग के लिए कट ऑफ डेट यानि 12 सितंबर 2024 तक कुल 37,67,370 शेयरधारक वोटिंग के लिए योग्य थे. इसमें से 99.9275 फीसदी वोट बोनस इश्यू के प्रस्ताव के पक्ष में पड़े. वहीं सिर्फ 0.0725 वोट प्रस्ताव के विरोध में थे. कंपनी ने जानकारी दी कि 87.06 फीसदी वोटिंग हुई. जिसमें 589.04 करोड़ वोट डाले गए. इसमें से 588.62 करोड़ वोट बोनस शेयर के प्रस्ताव के पक्ष में रहे. वहीं 42.68 लाख वोट विरोध में पड़े.  रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को एक पर एक बोनस शेयर देने का एलान किया है.





(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)

No comments

Powered by Blogger.