Reliance Q2 Results Live: सितंबर तिमाही कंपनी का शानदार प्रदर्शन, 464 नए स्टोर खोले
Reliance Q2 Results Live: सितंबर तिमाही कंपनी का शानदार प्रदर्शन
Reliance Q2 Results Live:-
Reliance इंडस्ट्री (RIL) ने सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी के प्रदर्शन को इसके डिजिटल सर्विसेज और रिटेल सेगमेंट काफी मजबूती मिली है. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफे में 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2800 करोड़ रुपये की तुलना में 2836 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
सितंबर तिमाही में रिलायंस रिटेल का ग्रॉस रेवेन्यू घटकर 76,302 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 77,148 करोड़ रुपये पर थी. कंपनी का EBITDA साल दर साल 5830 करोड़ रुपये से बढ़कर 5850 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. EBITDA मार्जिन 8.5 फीसदी से बढ़कर 8.8 फीसदी पर पहुंच गया है.
464 नए स्टोर खोले
रिलायंस रिटेल ने इस तिमाही में 464 नए स्टोर खोले. सितंबर 2024 के अंत तक रिलायंस देश भर में 18,946 स्टोर खोल चुकी है जिनका कुल क्षेत्रफल 7.94 करोड़ स्क्वेयर फाट है. स्टोर में होनेवाला फुटफॉल साल दर साल 14 फीसदी बढ़कर 29 करोड़ 70 लाख हो गया है. रिलायंस रिटेल के पंजीकृत ग्राहकों की संख्या 32 करोड़ 70 लाख हो गई है जो ये दिखाता है कि ये देश के सबसे पसंदीदा रिटेल में से एक है.
कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा देश-विदेश की कंपनियों की पार्टनरशिप में रिलायंस रिटेल ग्राहकों के लिए कई तरह के उत्पाद लेकर आ रहा है. हम अपने ऑपरेशंस को और मजबूत बना रहे हैं ताकि आनेवाली कई तिमाहियों और वर्षों में विकास की तेज़ गति को बनाए रख सकें.
कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा देश-विदेश की कंपनियों की पार्टनरशिप में रिलायंस रिटेल ग्राहकों के लिए कई तरह के उत्पाद लेकर आ रहा है. हम अपने ऑपरेशंस को और मजबूत बना रहे हैं ताकि आनेवाली कई तिमाहियों और वर्षों में विकास की तेज़ गति को बनाए रख सकें.
यह भी पढें:-Reliance Industries Q2 Result Live:- Q2 net profit climbs to ₹16,563 cr, powered by Jio's strong growth
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Post a Comment