Angel One Q2 Results Live: दूसरी तिमाही में 45% बढ़ा कंपनी का मुनाफा, शेयर पर रखें नजर
Angel One Q2 Results Live: दूसरी तिमाही में 45% बढ़ा कंपनी का मुनाफा, शेयर पर रखें नजर
Angel One Q2 Results: स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी एंजल वन लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मुनाफे में 45 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके अलावा कंपनी के कामकाजी मुनाफे और आय के मोर्चे में भी अच्छी खबर आई है. दोनों ही 42 फीसदी और 8 फीसदी बढ़ा है. बाजार बंद होने के बाद एंजल वन लिमिटेड ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. साथ ही सितंबर तिमाही में कंपनी का क्लाइंट बेस भी बढ़ा है. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ.
Angel One Q2 Results: तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 32.56 फीसदी रिटर्न
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान Angel One Ltd का शेयर BSE पर 0.71% या 19.30 अंकों की तेजी के साथ 2721.75 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.99 % या 26.85 अंक चढ़कर 2,729.95 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 3,896 रुपए और 52 वीक लो 2,025 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर 23.81% तक टूट चुका है. पिछले छह महीने में शेयर में 3.71% की गिरावट दर्ज हुई है. पिछले एक साल में 32.56 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 24.54 हजार करोड़ है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Post a Comment