L&T Technology Dividend News:-एक शेयर पर कंपनी 17 रुपये का डिविडेंड देगी
L&T Technology Services Ltd Dividend News:-एक शेयर पर कंपनी 17 रुपये का डिविडेंड देगी
Dividend Stocks News: बाजार बंद होने के बाद L&T Technology Services Ltd ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने मुनाफे और कमाई की जानकारी दी है.
कंपनी ने जानकारी दी है कि निवेशकों को डिविडेंड दिया जाएगा. एक्सचेंज के मुताबिक एक शेयर पर कंपनी 17 रुपये का डिविडेंड देगी. इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 25 अक्टूबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट माना है.
L&T Technology Services Ltd Dividend History:-
कंपनी अभी तक 18 बार निवेशकों के लिए डिविडेंड का एलान कर चुकी है. कंपनी ने पहली बार 2016 को डिविडेंड देने का एलान किया था. तब कंपनी ने एक शेयर पर 3 रुपये देने का एलान किया था.
इससे पहले कंपनी ने 14 जून 2024 को 33 रुपये प्रति शेयर, 27 अक्टूबर 2023 को 17 रुपये प्रति शेयर, 07 जुलाई 2023 को 30 रुपये डिविडेंड का एलान किया था.
मुनाफे में 1.3 फीसदी की बढ़त:-
मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 319.6 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में मुनाफे के 319.6 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था.
यह भी पढें:- RIL Bonus Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को एक पर एक बोनस शेयर देने का एलान किया है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)


Post a Comment