Header Ads

Waree Energies IPO GMP :- 101% के पार, करेगा मालामाल

 

Waree Energies IPO GMP :- 101% के पार, करेगा मालामाल



Waree Energies IPO: GMP से करीब 45% डिस्काउंट पर प्राइस बैंड:- ग्रीन एनर्जी की लीडिंग कंपनी Waree Energies ने 21 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले अपने IPO के प्राइस बैंड का खुलासा कर दिया है. इस अपकमिंग इश्यू का प्राइस बैंड ₹1427 - ₹1503 प्रति शेयर तय किया गया है. यह इसके अनलिस्टेड प्राइस से 45% कम है. अनलिस्टेड मार्केट्स में फिलहाल Waree Energies के शेयर्स ₹2,700 - ₹2,750 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं. यह अगस्त 2023 में लगभग ₹800 प्रति शेयर से बढ़कर सितंबर 2024 में ₹2,750 प्रति शेयर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है, जो लगभग 300% की बढ़ोतरी है.


इन कंपनियों का भी प्राइस बैंड कम रहा

Waree Energies एकमात्र ऐसी कंपनी नहीं है, जिसने अनलिस्टेड मार्केट में जारी शेयर प्राइस से काफी ज्यादा कम प्राइस बैंड निर्धारित किया है. इससे पहले, एजीएस ट्रांजैक्ट, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, पीबी फिनटेक और टाटा टेक्नोलॉजीज के IPOs का प्राइस बैंड अनलिस्टेड प्राइस लेवल्स से नीचे रहे थे.

एजीएस ट्रांजैक्ट जनवरी 2022 में लिस्ट हुई और इसका प्राइस बैंड 185-195 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया था, जबकि इसके अनलिस्टेड शेयर आईपीओ से पहले 550 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे.

यूटीआई एएमसी सितंबर 2020 में एक्सचेंजों पर लिस्ट हुई और इसका प्राइस बैंड ₹552 - ₹554 प्रति शेयर था, जबकि आईपीओ से ठीक पहले इसकी अनलिस्टेड मार्केट वैल्यू लगभग ₹1,100 प्रति शेयर थी. प्लेटफॉर्म पैसाबाजार की पेरेंट कंपनी PB Fintech ने ₹940 - ₹980 प्रति शेयर प्राइस बैंड निर्धारित किया था, जबकि आईपीओ से ठीक पहले अनलिस्टेड मार्केट में यह 1,900 रुपये प्रति शेयर के आसपास कारोबार कर रहा था.

Tata Tech के IPO का प्राइस बैंड ₹475 - ₹500 प्रति शेयर है, जो इसके अनलिस्टेड मार्केट प्राइस 950 रुपये प्रति शेयर से लगभग 47.4% कम है.



(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)

No comments

Powered by Blogger.