Header Ads

Torrent Pharma Share Price:- Q2 Result, मुनाफे-रेवेन्यू में दमदार उछाल, एक साल में दिया 78% रिटर्न

 

Torrent Pharma Q2 Result :- मुनाफे-रेवेन्यू में दमदार उछाल, एक साल में दिया 78% रिटर्न



Torrent Pharma Share Price: टॉरेंट ग्रुप की प्रमुख कंपनी टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़ गया है. बाजार बंद होने के बाद फार्मा कंपनी ने अपने नतीजे जारी किए हैं. इसके अलावा कंपनी के रेवेन्यू में भी 8.6 फीसदी की बढ़ोतरी àqaa की गई है. दवा कंपनी ने सितंबर तिमाही में ब्राजील, जर्मनी और अमेरिका जैसे विदेशी बाजारों में भी अच्छी बिक्री दर्ज की है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है. 


Torrent Pharma Q2 Result: 386 करोड़ रुपए से बढ़कर 453 करोड़ रुपए मुनाफा

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में टॉरेंट फार्मा का नेट प्रॉफिट 453 करोड़ रुपये रहा है. घरेलू बाजार में अच्छी बिक्री के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है. बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 386 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान राजस्व बढ़कर 2,889 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,660 करोड़ रुपये था. 


Torrent Pharma Q2 Result: कामकाजी मुनाफे में किया दमदार प्रदर्शन


सितंबर तिमाही में टॉरेंट फार्मा ने कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 13.8 फीसदी से बढ़कर 939 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 825 करोड़ रुपए था. सितंबर तिमाही में मार्जिन सालाना आधार पर 31 फीसदी से बढ़कर 32.5 फीसदी हो गया है. भारत के अलावा ब्राजील में कंपनी का रेवेन्यू चार फीसदी बढ़कर 263 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, जर्मनी मार्केट में रेवेन्यू आठ फीसदी बढ़कर 288 करोड़ रुपए हो गया है.


Torrent Pharma Share Price Today: 3.63 फीसदी चढ़ा कंपनी का शेयर


शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान टॉरेंट फार्मा का शेयर BSE पर 3.63% या 120.40 अंकों की तेजी के साथ 3437.65 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर टॉरेंट फार्मा का शेयर 3.37 % या 111.80 अंक चढ़कर 3,433.10 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल शेयर में 49.51% की तेजी दर्ज की जा चुकी है. कंपनी का 52 वीक हाई 3,590.70 रुपए और 52 वीक लो 1,822.55 रुपए है. पिछले छह महीने में 27.42% और एक साल में 78.60% रिटर्न दिया है.


 


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.