Balkrishna Industries Share Price :- Q2 Results टायर एंड ट्यूब कंपनी की मुनाफा 0.14 फीसदी गिरा
Balkrishna Industries Q2 Results: टायर एंड ट्यूब कंपनी की मुनाफा 0.14 फीसदी गिरकर 346.9 करोड़ रुपये पर आ गया
Balkrishna Industries Q2 Results:- बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) ने सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी कंपनी की मुनाफा 0.14 फीसदी गिरकर 346.9 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 347.4 करोड़ रुपये पर था. सितंबर तिमाही में कंपनी की आय में 7.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 2,419.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले 2,253.2 करोड़ रुपये पर था.
कंपनी ने कहा है कि सितंबर तिमाही में EBITDA साल दर साल 532.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 579.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने 24 फीसदी की EBITDA मार्जिन दर्ज की है जो एक साल पहले इस तिमाही में 23.6 फीसदी पर थी.
Balkrishna Industries Share Price Today:-
शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ 2,880 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 11.07 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. शेयर का 52 लीक हाई 3,375 रुपये है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment