Header Ads

IndiGo Q2 Result: बम धमकी के बीच indigo ने तिमाही नतीजे जारी किए- घाटा 987 करोड़ रुपये

 

IndiGo Share Price :-  तिमाही नतीजे जारी किए- घाटा 987 करोड़ रुपये



IndiGo Q2 Result:- इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (IndiGo) ने सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है. इस दौरान कंपनी ने 986.7 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी को 188.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की आय 13.6 फीसदी बढ़कर 16,969.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, दो एक साल पहले इस तिमाही में 14,944 करोड़ रुपये पर थी.

कंपनी की सितंब तिमाही में EBITDA 0.5 फीसदी गिरकर 2,434 करोड़ रुपये पर आ गई है. जो एक साल पहले इस तिमाही में 2,446.5 करोड़ रुपये पर थी. कंपनी का EBITDA मार्जिन साल दर साल 16.4 फीसदी से गिरकर 14.3 फीसदी पर आ गया है. इसके अलावा इंडिगो की प्रति यात्री आय जून तिमाही के 5.24 रुपये प्रति किलोमीटर से घटकर सितंबर तिमाही में 4.55 रुपये प्रति किलोमीटर रह गई.


बाजार हिस्सेदारी 62.5 प्रतिशत पर

सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में इंडिगो ने 244.49 लाख यात्रियों को यात्रा करवाई, जिससे तिमाही के दौरान इसकी बाजार हिस्सेदारी 62.5 प्रतिशत रही. पिछले साल इसी अवधि में इंडिगो ने 234.09 लाख यात्रियों को यात्रा करवाई थी, जिससे इसकी बाजार हिस्सेदारी 60.7 प्रतिशत रही थी.


IndiGo Share Price Today:-

कंपनी का शेयर शुक्रवार को 3.23 फीसदी की गिरावट के साथ 4,373.70 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 80.07 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.






Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.