कृष्णकुमार कुन्नथ "केके":- सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) की याद में गूगल ने बनाया डूडल, विस्तार से जानें
Google Doodle Today: सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) की याद में गूगल ने बनाया डूडल, विस्तार से जानें
krishnakumar kunnath 'kk':- अपनी मधुर आवाज से लाखों लोगों को दीवाने बनाने वाले कृष्णकुमार कुन्नाथ (केके) की याद में गूगल ने आज यानी 25 अक्तूबर को डूडल बनाया है। Google Doodle ने आज दिवंगत गायक केके को सम्मानित किया है, जिन्होंने 1996 में आज ही के दिन फिल्म माचिस के गाने "छोड़ आए हम" के साथ प्लेबैक सिंगर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
Legend singer
ReplyDelete