Header Ads

Yes Bank Share Price:- Q2 Result, मुनाफा 145 फीसदी बढ़कर 553 करोड़ रुपये, NII 14 फीसदी बढ़ी

 

Yes Bank Q2 Result : मुनाफा 145 फीसदी बढ़कर 553 करोड़ रुपये, NII 14 फीसदी बढ़ी



Yes Bank Share Price :- बैंक ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी मे कहा कि उनका मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 145.6 फीसदी बढ़कर 553 करोड़ रुपये रहा है. बैंक ने पिछले साल की इसी तिमाही में 225 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. बैंक का मुनाफा Finance Beees के पोल में मिले अनुमानों से बेहतर रहा है. पोल में 544 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान दिया गया था.

वहीं बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 2200.5 करोड़ रुपये रही है. एक साल पहले बैंक की एनआईआई 1925 करोड़ रुपये थी. यानि एनआईआई में पिछले साल के मुकाबले 14.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. नेट इंट्रेस्ट इनकम बांटे गए कर्ज पर हुई ब्याज आय और चुकाए गए ब्याज का अंतर होती है.

बैंक की एसेट क्वालिटी में स्थिरता देखने को मिली है. पहली तिमाही के मुकाबले नेट एनपीए का रेश्यो 0.5 फीसदी पर ही स्थिर रहा है. वहीं तिमाही दर तिमाही के आधार पर ग्रॉस एनपीए रेश्यो 1.7 फीसदी से घटकर 1.6 फीसदी पर आ गया है. वहीं कर्ज मूल्य के आधार पर ग्रॉस एनपीए पहली तिमाही के मुकाबले 3845 करोड़ रुपये के मुकाबले 3889 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं नेट एनपीए 1168 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पहली तिमाही में 1246 करोड़ रुपये के स्तर पर था.


Yes Bank Share Price:-





Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.