ICICI Bank Share Price :- Q2 Result, मुनाफा 14 फीसदी बढ़कर 11746 करोड़ रुपये, NII 10 फीसदी बढ़ी
ICICI Bank Q2 Result : मुनाफा 14 फीसदी बढ़कर 11746 करोड़ रुपये, NII 10 फीसदी बढ़ी
ICICI Bank Q2 Result:- आईसीआईसीआई बैंक का तिमाही मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 14.5 फीसदी की बढ़त के साथ 11745.9 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले ये आंकड़ा 10261 करोड़ रुपये का था. मुनाफे का ये आंकड़ा Finance Beees के पोल के मुकाबले 6.5 फीसदी ऊपर है. बाजार का अनुमान 11029.8 करोड़ रुपये का था. बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 20,048 करोड़ रुपये रही है जो कि पिछले साल के मुकाबले 9.5 फीसदी अधिक है. बाजार ने 19995 करोड़ रुपये की एनआईआई का अनुमान दिया था.
तिमाही दर तिमाही के आधार पर बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है. बैंक के ग्रॉस एनपीए पहली तिमाही के मुकाबले 2.15 फीसदी से घटकर 1.97 फीसदी पर रही है. वहीं नेट एनपीए पहली तिमाही के मुकाबले 0.43 फीसदी से घटकर 0.42 फीसदी पर आ गए. वहीं कर्ज मूल्य के आधार पर ग्रॉस एनपीए 28719 करोड़ रुपये से घटकर 27121 करोड़ रुपये पर रहे हैं. वहीं नेट एनपीए 5685 करोड़ रुपये पर रहे हैं जो कि पिछली तिमाही में भी इसी स्तर के करीब थे.
NII 10 फीसदी बढ़ी:-
बैंक की नॉन इंटरेस्ट इनकम 11 फीसदी बढ़ी है. वहीं फीस से आय 13 फीसदी बढ़ गई है. घरेलू लोन साल दर साल के आधार पर 15.7 फीसदी बढ़कर 12.43 लाख करोड़ रुपये रहे हैं. बैंक के कुल डिपॉजिट में भी करीब 16 फीसदी की बढ़त रही है. औसत CASA रेश्यो 39 फीसदी रहा है.
ICICI Bank Share Price:-
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment