आज खरीदें ये 5 Stocks, 15 दिनों में मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
आज खरीदें ये 5 Stocks, 15 दिनों में मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
Stocks to BUY: गुरुवार यानी 28 नवंबर को शेयर बाजार में फिर से बड़ी गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 360 अंक टूटकर 23914 अंकों पर बंद हुआ. रसिया और यूक्रेन के बीच टेंशन बढ़ने के कारण सेंटिमेंट फिर कमजोर हो गया और प्रॉफिट बुकिंग हावी हो गया. आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है जबकि दिसंबर सिरीज के लिए पहला ट्रेडिंग सेशन होगा. एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिन के लिहाज से 5 स्टॉक्स को पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए चुना है. इनमें Jindal Steel, Filatex, Strides Pharma, Thirumalai Chemicals और NCL Industries हैं. जानिए इनके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस रखना है.
Yes Bank Share Price : 4 साल बाद बैंक के लिए आई अच्छी खबर- शेयर पर रखें नज़र
Jindal Steel का शेयर 897 रुपए पर है. 890-900 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 15 दिन के लिहाज से 960 रुपए का टारगेट चेस करना है. अगर शेयर में रिवर्सल आता है तो 880 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
Filatex India का शेयर 65.6 रुपए पर है. 66-67 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 15 दिन के लिहाज से 76 रुपए का टारगेट चेस करना है. अगर शेयर में रिवर्सल आता है तो 64 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
Strides Pharma का शेयर 1595 रुपए पर है. 1567-1599 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 30 दिन के लिहाज से 1790 रुपए का टारगेट चेस करना है. अगर शेयर में रिवर्सल आता है तो 1535 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
Thirumalai Chemicals का शेयर 349 रुपए पर है. 353-358 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 15 दिन के लिहाज से 407 रुपए का टारगेट चेस करना है. अगर शेयर में रिवर्सल आता है तो 347 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
NCL Industries का शेयर 216 रुपए पर है. 217-219 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 15 दिन के लिहाज से 240 रुपए का टारगेट चेस करना है. अगर शेयर में रिवर्सल आता है तो 212 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment