Header Ads

Yes Bank Share Price : 4 साल बाद बैंक के लिए आई अच्छी खबर- शेयर पर रखें नज़र

 

Yes Bank Share Price : 4 साल बाद बैंक के लिए आई अच्छी खबर- शेयर पर रखें नज़र



Yes Bank Share Price:- यस बैंक को लेकर बड़ी खबर आई है. ये खबर दरअसल कंपनी के शेयर की एंट्री को लेकर है. शेयर चार साल बाद F&O सेगमेंट में लौटा है. यस बैंक उन 45 शेयरों में से एक है जो F&O सेगमेंट में नए एंट्री के तौर पर जुड़ा है. इससे पहले यस बैंक को मई 2020 में फ्यूचर्स और ऑप्शन सेगमेंट से बाहर कर दिया गया था. यह मामला तब हुआ था, बैंक के खिलाफ भारतीय रिजर्व बैंक ने कड़े फैसले लिए थे. इसके बोर्ड को हटाने के बाद, एक महीने के लिए प्रति खाता डिपॉजिट रकम निकालने की सीमा ₹50,000 तय कर दी थी.


एफएंडओ में शेयर के शामिल होने का एक निवेशक लिए क्या मतलब होता है? एक्सपर्ट्स बताते हैं कि एक निवेशक के लिए शेयर में बड़े सौदे बनाने का मौका मिलता है.

सबसे पहले आपको फ्यूचर्स क्या होता है और आम निवेशक सौदे कैसे करता है इसके बारे में बताते हैं.फ्यूचर्स को आम बोलचाल की भाषा में फ्यूचर्स को वायदा सौदा भी कहा जाता है.
यानी वह सौदा, जिसमें शेष भुगतान और डिलीवरी किसी निश्चित तारीख को होती है. कुछ चुनिंदा शेयरों में ही वायदा कारोबार होता है.

हर महीने के अंतिम गुरुवार को NSE पर वायदा सौदों का सेटलमेंट होता है.फ्यूचर्स में किसी शेयर की निश्चित संख्या लॉट साइज़ कहलाता है.

शेयरों के लिए लॉट साइज़ भी अलग-अलग होता है. वायदा बाज़ार में ख़रीद-फरोख्त के लिए मार्जिन मनी देनी होती है.

इसका मतलब साफ है कि कम पैसों में ज्यादा कमाने का मौका मिलेगा. लेकिन ये दोधारी तलवार होती है. ज्यादा मुनाफे के साथ ज्यादा रिस्क भी आता है.

यस बैंक में 4 साल में क्या क्या हुआ- मार्च 2020 में, यस बैंक को निफ्टी 50 इंडेक्स से भी बाहर कर दिया गया था. उसी वर्ष, यस बैंक को भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में बैंकों के एक संघ द्वारा बचाया गया था।

2021 में 23% की गिरावट के बाद, 2020 में यस बैंक के शेयरों में 62% की गिरावट आई थी। 2022 में शेयर में 50% की वृद्धि हुई और पिछले साल 4% की बढ़त के साथ यह कमज़ोर रहा।

उसी वर्ष, यस बैंक को भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में बैंकों के एक संघ द्वारा बचाया गया था .2021 में 23% की गिरावट के बाद, 2020 में यस बैंक के शेयरों में 62% की गिरावट आई थी.

2022 में शेयर में 50% की ग्रोथ हुई और पिछले साल 4% की बढ़त के साथ यह कमज़ोर रहा.

यस बैंक की शुद्ध ब्याज आय में 11.1% की ग्रोथ हुई, जबकि कम प्रावधानों के कारण शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक हो गया. एसेट क्वालिटी भी साल-दर-साल आधार पर स्थिर रही.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.