Enviro Infra IPO Listing: पहले दिन ही निवेशकों को मिला बंपर फायदा, इस भाव पर हुई लिस्टिंग
Enviro Infra IPO Listing: पहले दिन ही निवेशकों को मिला बंपर फायदा, इस भाव पर हुई लिस्टिंग
Enviro Infra IPO Share Price :- शेयर बाजार में आज एक और कंपनी की एंट्री हो गई है. खास बात है कि लिस्टिंग के पहले दिन ही उन निवेशकों को फायदा मिला है, जिन्होंने IPO के लिए आवदेन किया था और उन्हें इसका अलॉटमेंट मिल चुका है. इश्यू प्राइस के मुकाबले यह स्टॉक प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस के मुकाबले यह लिस्टिंग 48% प्रीमियम भाव प हुई है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) - दोनों एक्सचेंजों पर कंपनी के शेयर लिस्ट हुए हैं. NSE पर यह स्टॉक ₹220 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए हैं. वहीं, BSE पर यह लिस्टिंग ₹218 प्रति शेयर के भाव पर हुई है. इस तरह इश्यू प्राइस के मुकाबले यह शेयर करीब 48% तक के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.
Enviro Infra Engineers IPO को 90 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल कैटेगरी के लिए सब्सक्रिप्शन का यह आंकड़ा 24.48 गुना पर था. QIB कैटेगरी को 157.05 गुना और NII कैटेगरी 153.80 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
Stocks to Watch Today: आज इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
Enviro Infra Engineers IPO का प्राइस बैंड 140 से 148 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया है. इसका फेस वैल्यू 10 रुपये है. Enviro Infra Engineers IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर से 26 नवंबर 2024 तक खुला था. सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹194.69 करोड़ जुटाए थे. एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ लॉट साइज 101 इक्विटी शेयर है और उसके बाद 101 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल्स में था. इस इश्यूके बाद कंपनी में प्रोमोटर की शेयरहोल्डिंग 93.66% से घटकर72.7% रह गई है. इस कंपनी के प्रोमोटर संजय जैन, मनीष जैन, ऋतु जैन और शाची जैन हैं.
Enviro Infra Engineers IPO का प्राइस बैंड 140 से 148 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया है. इसका फेस वैल्यू 10 रुपये है. Enviro Infra Engineers IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर से 26 नवंबर 2024 तक खुला था. सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹194.69 करोड़ जुटाए थे. एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ लॉट साइज 101 इक्विटी शेयर है और उसके बाद 101 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल्स में था. इस इश्यूके बाद कंपनी में प्रोमोटर की शेयरहोल्डिंग 93.66% से घटकर72.7% रह गई है. इस कंपनी के प्रोमोटर संजय जैन, मनीष जैन, ऋतु जैन और शाची जैन हैं.
क्या काम करती है यह कंपनी?:-
साल 2009 में शुरू हुई यह कंपनी वेस्ट-वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (WWTP) के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम करती है. फाइनेंशियल्स की बात करें तो कारोबारी साल 2023 और कारोबारी साल 2024 के दौरान कंपनी की आय में 116% और मुनाफे में 101% की ग्रोथ देखने को मिली है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment