Stocks to Watch Today: आज इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
Stocks to Watch Today: आज इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
Stocks to Watch Today:- 29/Nov2024
Aster DM Healthcare Share: कंपनी का शेयर 3.36 फीसदी बढ़कर 494 रुपये के भाव पर बंद. CNBC TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक-एस्टर्डम हेल्थकेयर और ब्लैकस्टोन-स्वामित्व वाले केयर हॉस्पिटल्स के बीच सौदा पूरा होने वाला है. नई इकाई देश की दूसरी सबसे बड़ी अस्पताल श्रृंखला होगी.
Adani Power Share: कंपनी का शेयर 6.50 फीसदी बढ़कर 557 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि S&P Global FY24 में कॉर्पोरेट सस्टेबिलिटी एसेसमेंट में कंपनी ने 100 में से 67 स्कोर किया.
RIL-RELIANCE INDUSTRIES Share: कंपनी का शेयर 1.6 फीसदी गिरकर 1272 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने गुरुवार जानकारी दी है कि स्टेप डाउन सब्सिडियरी Reliance Finance, and Investments USA LLC (RFIUL) ने 12 मिलियन डॉलर में वेवटेक हीलियम इंक (WHI) में 21 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. RIL ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा ''रिलायंस फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट यूएसए एलएलसी ने वेवटेक हीलियम, इंक के साथ स्टॉक पर्चेज एग्रीमेंट किया और 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर में WHI की 21 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.''
Max Financial Services Ltd Share: कंपनी का शेयर 3 फीसदी गिरकर 1149 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि यूनिट मैक्स लाइफ इंश्योरेंस को बैंकाश्योरेंस कैपिंग पर आईआरडीएआई का कोई निर्देश नहीं मिला है.
PCBL Share: कंपनी का शेयर 0.15 फीसदी बढ़कर 431 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि गुजरात के मुंद्रा प्लांट में दूसरे और अंतिम चरण यानी 40,000 एमटीपीए विशेष रासायनिक क्षमता में से 20,000 एमटीपीए को चालू कर दिया गया है। कंपनी की संयुक्त विनिर्माण क्षमता 7,90,000 एमटीपीए है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment