Header Ads

HDFC Bank Share Price: शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड, मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये के पार

 

HDFC Bank Share Price: शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड, मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये के पार



HDFC Bank Market Cap:- देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक यानी HDFC Bank का शेयर आज फिर नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा है. आज (28 नवंबर) की तेजी के साथ ही इस HDFC Bank का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹14 लाख करोड़ के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पुहुंचने में कामयाब रहा है. पहली बार इस बैंक का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन इस स्तर पर पहुंचा है.

HDFC Bank के दम पर निफ्टी और निफ्टी बैंक में भी तेजी दिखी. निफ्टी बैंक शुरुआती कामकाज के दौरान हरे निशान में था. हालांकि, कुछ समय बाद बाजार में दिन के ऊपरी स्तर से दबाव देखा गया. निफ्टी बैंक में दिन के ऊपरी स्तरों से करीब 600 अंक फिसलकर कामकाज करते दिखा.
Stocks to Watch Today: आज इन शेयरों में दिखेगा असर, बाजार बंद होने के आई खबरें

मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से यह देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. गुरुवार को शुरुआती कामकाज के दौरान ही HDFC Bank में तेजी देखने को मिली. 10:45 बजे ₹1,810 प्रति शेयर पर कामकाज करते दिखा. इसके पहले यह स्टॉक ₹1,836 प्रति शेयर के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर भी पहुंचने में कामयाब रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.