Header Ads

Stocks to Watch Today: आज इन शेयरों में दिखेगा असर, बाजार बंद होने के आई खबरें

 

Stocks to Watch Today: आज इन शेयरों में दिखेगा असर, बाजार बंद होने के आई खबरें




Stocks to Watch Today:- 28/Nov2024


Kotak Mah Bank: कंपटीशन कमीशन ने 26 नवंबर को बैंक के द्वारा स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक के पर्सनल लोन बुक के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. बैंक ने पिछले महीने 18 अक्टूबर को इस अधिग्रहण को लेकर एग्रीमेंट किया था.

Natco Pharma-तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में 115.57 करोड़ रुपये में 14.38 एकड़ जमीन बेची.

हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड के साथ 27 नवंबर को 10 एकड़ लैंड पार्सल को डेवलप करने के लिए एमओयू पर साइन किए हैं. ये जमीन HUDCO की है और नोएडा में है.

बाजार बंद होने के बाद Regency Fincorp, Minolta Finance, Aris International, Keltech Energies, Algoquant Fintech, Lucent Industries और Alka Securities ने बोर्ड की अहम बैठक की तारीखों का एलान किया है. ये बैठक अगले एक हफ्ते में होनी हैं.Stock Market Closing : बाजार ने दी बढ़िया क्लोजिंग, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद; मिड-स्मॉलकैप शेयर चमके

आईटी सर्विस कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर को ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद इस ऑर्डर की जानकारी शेयर बाजार को साझा की है. कंपनी ने रिलीज जारी कर कहा है कि उसे एक्सेस सॉल्यूशन की ग्लोबल लीडर से ऑस्ट्रेलिया में मल्टी मिलियन डॉलर की मॉर्डनाइजेशन डील हासिल हुई है

HERO MOTOCORP-मोबिलिटी फॉर भारत एंड बियॉन्ड के ट्रांसफॉरमेशन के लिए HERO FOR STARTUPS (HFS) प्रोग्राम लॉन्च किया.

Godrej Properties Share: कंपनी का शेयर 2.44 फीसदी गिरकर 2831 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि क्यूआईपी लॉन्च हो गया है. फ्लोर प्राइस 2,727.44 रुपये तय किया गया है.

Tech Mahindra Share: कंपनी का शेयर आधा फीसदी बढ़कर 1754 रुपये के भाव पर बंद. जनरेटिव #AI प्रौद्योगिकियों के अनुप्रयोग के माध्यम से दूरसंचार नेटवर्क को बदलने के उद्देश्य से AWS के साथ सहयोग की घोषणा की.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.