Header Ads

Stock Market Closing : बाजार ने दी बढ़िया क्लोजिंग, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद; मिड-स्मॉलकैप शेयर चमके

 

Stock Market Closing : बाजार ने दी बढ़िया क्लोजिंग, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद; मिड-स्मॉलकैप शेयर चमके



Stock Market Closing Highlights: बुधवार (27 नवंबर) को घरेलू शेयर बाजार में पहले सपाट ओपनिंग फिर दायरे में कारोबार और फिर बढ़िया क्लोजिंग देखने को मिली. निचले स्तरों से शानदार रिकवरी के साथ बाजार हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी 80 अंक चढ़कर 24,274 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 230 अंक चढ़कर 80,234 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 110 अंक चढ़कर 52,301 पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में आज अच्छी खरीदारी दिखाई दी. 

निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी फाइनेंशियल शेयरों, ऑटो, मेटल, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक, ऑयल एंड गैस सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी दर्ज हुई. फार्मा , आईटी, पीएसयू बैंक, हेल्थकेयर जैसे इंडेक्सेज आज गिरे हुए थे. निफ्टी Adani Enterprises, Adani Ports, BEL, Trent, NTPC में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. Apollo Hospital, Titan, Wipro, Shriram Finance, Hindalco में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई.

सुबह सपाट ओपनिंग देखने को मिली. इसके बाद बाजार लगातार दायरे में ही कारोबार करते दिखाई दिए. FMCG, फार्मा, रियल्टी, बैंकिंग जैसे शेयरों में गिरावट दिखाई दी. वहीं, ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल शेयरों में तेजी दर्ज हो रही था. सेंसेक्स 117 अंक ऊपर 80,121 पर खुला. निफ्टी 10 अंक ऊपर 24,204 पर खुला और बैंक निफ्टी 37 अंक नीचे 52,154 पर खुला.NTPC Green Energy Share Price: लिस्ट होते ही शेयर खरीदने की लगी होड़- तूफानी तेजी, 12% उछला


ग्लोबल बाजारों से अपडेट:-


कल अमेरिकी बाजार फिर नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार दूसरे दिन कैश मार्केट में खरीदारी देखी गई, बाजार में तेजी भी अच्छी रही, ऐसे में पॉजिटिव सेंटीमेंट दिखाई दे रहे हैं. इजरायल-हिजबुल्लाह में युद्धविराम पर समझौता बाजार के लिए और पॉजिटिव हो सकता है.

अमेरिकी बाजार नए शिखर पर हैं. डाओ सवा सौ अंक चढ़कर लगातार पांचवें दिन मजबूती के साथ नए लाइफ हाई पर तो S&P-500 ने लगातार सातवें दिन बढ़कर  नया रिकॉर्ड हाई बनाया. नैस्डैक में भी सवा सौ अंकों की तेजी दर्ज हुई. आज सुबह GIFT निफ्टी (करीब 50 अंक चढ़कर ) 24250 के पास दिखा. आज आने वाले पर्सनल कंज्म्प्शन के आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर था और निक्केई 100 अंक नीचे दर्ज हुआ. 

एक बड़ी खबर ये भी है कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम का समझौता हुआ है. इजरायल अगले 60 दिनों में लेबनान से धीरे-धीरे अपनी सेना हटाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसकी घोषणा की है.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.