NTPC Green Energy IPO Listing: लिस्ट होते ही शेयर खरीदने की लगी होड़- तूफानी तेजी, 12% उछला
NTPC Green Energy Share Price: लिस्ट होते ही शेयर खरीदने की लगी होड़- तूफानी तेजी, 12% उछला
NTPC Green Energy IPO Listing:- बाजार में एक और सरकारी कंपनी के शेयर में लिस्ट हो गए हैं. दोनों स्टॉक एक्सचेंज - नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज इस कंपनी के शेयर लिस्ट हो गए हैं. हालांकि, इश्यू प्राइस के मुकाबले यह कंपनी खास प्रीमियम भाव पर नहीं लिस्ट हुई. NTPC Green Energy IPO के लिए इश्यू प्राइस ₹108 प्रति शेयर पर तय किया गया था. IPO से कंपनी ने कुल ₹10,000 करोड़ जुटाए हैं.
बुधवार (27 नवंबर 2024) को यह NSE पर यह कंपनी ₹111.50 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ. वहीं, BSE पर यह कंपनी ₹111.50 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुई.
इश्यू प्राइस के मुकाबले यह केवल 3% ही प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इस तरह जिन निवेशकों को यह IPO अलॉटमेंट हुआ, उन्हें लिस्टिंग के दिन खास फायदा या नुकसान नहीं हुआ. ग्रे मार्केट से भी इसे सपाट भाव पर लिस्ट होने के संकेत मिले थे.
शेयर 13 फीसदी बढ़कर 122 रुपये के पार पहुंच गया.
कर्मचारियों को इश्यू में मिली छूट-यह IPO पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू था. इस IPO की फेस वैल्यू ₹10 प्रति इक्विटी शेयर है. इस इश्यू का 75% हिस्सा इंस्टीयूशनल इन्वेस्टर्स के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और 10% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किया गया था. पात्र कर्मचारियों को ₹5 प्रति शेयर छूट के साथ शेयरों के लिए बोली लगाने का मौका था. कर्मचारी कोटे से ₹200 करोड़ की वैल्यू के शेयर अलॉट किए गए हैं. इसके अलावा शेयरहोल्डर रिजर्वेशन के तहत मौजूदा एनटीपीसी शेयरहोल्डर्स के लिए ₹1,000 करोड़ की वैल्यू के शेयर अलग रखे गए थे.Stocks to Watch Today : आज 10 से ज्यादा शेयरों में दिखेगा फुल एक्शन-बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
इश्यू प्राइस के मुकाबले यह केवल 3% ही प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इस तरह जिन निवेशकों को यह IPO अलॉटमेंट हुआ, उन्हें लिस्टिंग के दिन खास फायदा या नुकसान नहीं हुआ. ग्रे मार्केट से भी इसे सपाट भाव पर लिस्ट होने के संकेत मिले थे.
शेयर 13 फीसदी बढ़कर 122 रुपये के पार पहुंच गया.
कर्मचारियों को इश्यू में मिली छूट-यह IPO पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू था. इस IPO की फेस वैल्यू ₹10 प्रति इक्विटी शेयर है. इस इश्यू का 75% हिस्सा इंस्टीयूशनल इन्वेस्टर्स के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और 10% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किया गया था. पात्र कर्मचारियों को ₹5 प्रति शेयर छूट के साथ शेयरों के लिए बोली लगाने का मौका था. कर्मचारी कोटे से ₹200 करोड़ की वैल्यू के शेयर अलॉट किए गए हैं. इसके अलावा शेयरहोल्डर रिजर्वेशन के तहत मौजूदा एनटीपीसी शेयरहोल्डर्स के लिए ₹1,000 करोड़ की वैल्यू के शेयर अलग रखे गए थे.Stocks to Watch Today : आज 10 से ज्यादा शेयरों में दिखेगा फुल एक्शन-बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
नए इश्यू से प्राप्त कुल इनकम में से ₹7,500 करोड़ तक की राशि का इस्तेमाल कंपनी की सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NREL) में निवेश के लिए करेगी ताकि एनआरईएल की ओर से लिए गए कुछ बकाया उधारों का पूरी तरीके से या आंशिक रूप से भुगतान किया जा सके. इसके अलावा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड्स का इस्तेमाल किया जाएगा.
आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. यह हुंडई मोटर इंडिया के ₹27,870 करोड़ और स्विगी के ₹11,300 करोड़ के बाद 2024 का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है.
कंपनी के बारे में
NTPC Green Energy, NTPC की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो 24 सितंबर तक ऑपरेशनल कैपेसिटी और मार्च 2024 तक बिजली उत्पादन के मामले में सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (हाइड्रो एनर्जी को छोड़कर) है. कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो में सोलर और विंड पावर एसेट्स शामिल हैं, जिनकी उपस्थिति 6 से ज्यादा राज्यों में कई स्थानों पर है, जो लोकेशन स्पेसिफिक जनरेशन वैरिएबिलिटी के रिस्क को कम करने में मदद करती है.
सितम्बर 2024 तक, एनटीपीसी ग्रीन की ऑपरेशनल कैपेसिटी 6 राज्यों में 3,220 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट्स और 100 मेगावाट विंड प्रोजेक्ट्स की थी. इनका एवरेज पावर पर्चेसिंग एग्रीमेंट (PPA) पीरियड 25 साल था.
इसके अलावा, सितंबर 2024 तक इसके पास 13,576 मेगावाट के कॉन्ट्रेक्टेड और अवार्डेड प्रोजेक्ट्स हैं और 9,175 मेगावाट की कैपेसिटी पाइपलाइन में है. एनटीपीसी का लक्ष्य वित्त वर्ष 32 तक 60 गीगावाट (GW) रिन्यूएबल एनर्जी (RE) कैपेसिटी हासिल करना है. मौजूदा समय में इसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 3.5 गीगावाट है और 28 गीगावाट से ज्यादा कैपेसिटी अंडर-डेवलपमेंट है.
आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. यह हुंडई मोटर इंडिया के ₹27,870 करोड़ और स्विगी के ₹11,300 करोड़ के बाद 2024 का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है.
कंपनी के बारे में
NTPC Green Energy, NTPC की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो 24 सितंबर तक ऑपरेशनल कैपेसिटी और मार्च 2024 तक बिजली उत्पादन के मामले में सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (हाइड्रो एनर्जी को छोड़कर) है. कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो में सोलर और विंड पावर एसेट्स शामिल हैं, जिनकी उपस्थिति 6 से ज्यादा राज्यों में कई स्थानों पर है, जो लोकेशन स्पेसिफिक जनरेशन वैरिएबिलिटी के रिस्क को कम करने में मदद करती है.
सितम्बर 2024 तक, एनटीपीसी ग्रीन की ऑपरेशनल कैपेसिटी 6 राज्यों में 3,220 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट्स और 100 मेगावाट विंड प्रोजेक्ट्स की थी. इनका एवरेज पावर पर्चेसिंग एग्रीमेंट (PPA) पीरियड 25 साल था.
इसके अलावा, सितंबर 2024 तक इसके पास 13,576 मेगावाट के कॉन्ट्रेक्टेड और अवार्डेड प्रोजेक्ट्स हैं और 9,175 मेगावाट की कैपेसिटी पाइपलाइन में है. एनटीपीसी का लक्ष्य वित्त वर्ष 32 तक 60 गीगावाट (GW) रिन्यूएबल एनर्जी (RE) कैपेसिटी हासिल करना है. मौजूदा समय में इसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 3.5 गीगावाट है और 28 गीगावाट से ज्यादा कैपेसिटी अंडर-डेवलपमेंट है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment