Header Ads

Stocks to Watch Today : आज 10 से ज्यादा शेयरों में दिखेगा फुल एक्शन-बाजार बंद होने के बाद आई खबरें

 

Stocks to Watch Today : आज 10 से ज्यादा शेयरों में दिखेगा फुल एक्शन-बाजार बंद होने के बाद आई खबरें




Stocks to Watch Today : 27/Nov/2024


Vedanta Share: न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की ओर से बड़ी खबर आई है. कंपनी का शेयर मंगलवार को 1.04 फीसदी बढ़कर 448 रुपये के भाव पर बंद. शेयर तीन महीने में 3 फीसदी टूटा है. एक साल में शेयर 100 फीसदी बढ़ा है.कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद किया बड़ा एलान- न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक- कंपनी ने सऊदी अरब के साथ कॉपर गलाने, शोधन और रॉड उत्पादन सुविधाओं के लिए वेदांता के साथ समझौता किया.सुबह बाजार के समय खबर आई थी कि ब्रिटेन स्थित वेदांता रिसोर्सेज ने 2028 में बकाया लोन के रि-फाइनेंस के लिए दो प्लान्ड डॉलर बांड के लिए 80 करोड़ डॉलर की बोलियां स्वीकार कर ली हैं. दो बैंकरों ने मंगलवार को इसको लेकर जानकारी दी है. 3.5 और 7 साल की किस्तों में $800 मिलियन के कॉलेबल नोट्स बेचे. मामले से परिचित लोगों के अनुसार, जिन्होंने पहचान न बताने की शर्त पर बताया कि वेदांता मौजूदा पेशकश से प्राप्त आय का उपयोग 2028 में देय बकाया बॉन्ड को पुनर्वित्त करने के लिए करने की योजना बना रही है.Vedanta Share Price: इधर बाजार बंद हुआ, उधर कंपनी ने किया बड़ा एलान- शेयर पर रखें नज़र

LIC-Life Insurance Corporation of India ने Patanjali Foods Ltd में हिस्सेदारी बढ़ाई है. ये खबर बाजार बंद होने के बाद आई है. मंगलवार को कंपनी का शेयर 0.4 फीसदी गिरकर 1754 रुपये के भाव पर बंद. एक हफ्ते में शेयर 5 फीसदी गिरा है. एक साल में शेयर ने 32 फीसदी बढ़ा है. तीन साल में शेयर 90 फीसदी बढ़ा है. LIC ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई- एक्सचेंज पर कंपनी ने बताया कि एलआईसी ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. LIC के पास पहले 1,80,48,377 शेयर थे. वहीं, अब इन्हें बढ़ाकर 1,81,73,377 शेयर पर पहुंचा दिया है. LIC ने हिस्सेदारी 4.986 फीसदी से बढ़ाकर 5.020 फीसदी हो गई है. एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. जून 2024 के मुकाबले हिस्सेदारी 14.39 फीसदी कर ली है. डीआईआई यानी घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी हिस्सेदारी बढ़ाई है. ये हिस्सेदारी 3.04 फीसदी से बढ़कर 5.28 फीसदी हो गई है.

RVNL-Rail Vikas Nigam Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी गिरकर 434 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी को 625 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

Fiberweb (India) Ltd Share: कंपनी का शेयर 10 फीसदी बढ़कर 52 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि 200 करोड़ रुपेय जुटाने की योजना है. कंपनी विस्तार पर खर्च करेगी.

Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd Share: कंपनी का शेयर 0.5 फीसदी बढ़कर 469 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि MASTERCARD TECHNOLOGY के साथ करार किया है.

Lumax AutoTechnologies Ltd: कंपनी का शेयर 2 फीसदी बढ़कर 514 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि सब्सिडियरी ने Greenfuel Energy Solutions में 153 करोड़ रुपये में 60% हिस्सा का अधिग्रहण किया.

WIPRO Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी बढ़कर 588 रुपये के भाव पर बंद. IT इंफ्रा के लिए MARELLI के साथ करार बढ़ाया. MARELLI के साथ अतिरिक्त 4 साल के लिए करार बढ़ाया.

NTPC Share: कंपनी का शेयर 2 फीसदी गिरकर 361 रुपये के भाव पर बंद. MAHAGENCO के साथ 50:50 साझेदारी में JV की. नई JV का नाम MAHAGENCO NTPC GREEN ENERGY होगा.JV में NTPC की 50% हिस्सेदारी.

Ola Electric Mobility Ltd Share: कंपनी का शेयर 5.52 फीसदी बढ़कर 73.42 रुपये के भाव पर बंद. GIG और S1 Z स्कूटर्स की रेंज लॉन्च की. स्कूटर्स की प्राइज रेंज 39,999-64,999 रुपये तक है.

Exide Industries Ltd Share: कंपनी का शेयर आधा फीसदी गिरकर 425 रुपये के भाव पर बंद. राइट्स आधार पर सब्सिडियरी Exide Energy Solution में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया. सब्सिडियरी में कंपनी का निवेश बढ़कर 3,052.2 करोड़ रुपये हुआ.

Annapurna Swadisht Ltd Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी बढ़कर 390 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि 100 फीसदी हिस्सेदारी MADHUR CONFECTIONERS में खरीदेगी. इससे कंपनी की एंट्री फूड एंड बेवरेज कारोबार में होगी.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.