Header Ads

Vedanta Share News: इधर बाजार बंद हुआ, उधर कंपनी ने किया बड़ा एलान- शेयर पर रखें नज़र

 

Vedanta Share Price: इधर बाजार बंद हुआ, उधर कंपनी ने किया बड़ा एलान- शेयर पर रखें नज़र



Vedanta Share News:- कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद किया बड़ा एलान- न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक- कंपनी ने सऊदी अरब के साथ कॉपर गलाने, शोधन और रॉड उत्पादन सुविधाओं के लिए वेदांता के साथ समझौता किया.

सुबह बाजार के समय खबर आई थी कि ब्रिटेन स्थित वेदांता रिसोर्सेज ने 2028 में बकाया लोन के रि-फाइनेंस के लिए दो प्लान्ड डॉलर बांड के लिए 80 करोड़ डॉलर की बोलियां स्वीकार कर ली हैं. दो बैंकरों ने मंगलवार को इसको लेकर जानकारी दी है.Stocks to Watch Tomorrow : बुधवार को 10 से ज्यादा शेयरों में दिखेगा फुल एक्शन-बाजार बंद होने के बाद आई खबरें

3.5 और 7 साल की किस्तों में $800 मिलियन के कॉलेबल नोट्स बेचे. मामले से परिचित लोगों के अनुसार, जिन्होंने पहचान न बताने की शर्त पर बताया कि वेदांता मौजूदा पेशकश से प्राप्त आय का उपयोग 2028 में देय बकाया बॉन्ड को पुनर्वित्त करने के लिए करने की योजना बना रही है.

सूत्रों ने बताया कि वेदांता की हालिया पेशकश के दोनों चरणों में उनके प्रारंभिक मूल्य 10.25% और 11.25% से 12.5 आधार अंक की कटौती की गई, जिससे उन्हें कुल 1.19 बिलियन डॉलर से अधिक के ऑर्डर प्राप्त हुए.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.