Adani Bribery Case:- गौतम अदाणी और सागर अदाणी को SEC का समन, 21 दिन का समय दिया
Adani Bribery Case:- गौतम अदाणी और सागर अदाणी को SEC का समन, 21 दिन का समय दिया
Adani Bribery Case:- अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर को यूएस अथॉरिटी ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) द्वारा लगाए गए आरोपों पर अपना पक्ष रखने के लिए समन भेजा गया है. इससे पहले SEC के आरोपों में सोलर पावर कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए 265 मिलियन डॉलर (2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने की बात कही गई है. पीटीआई के अनुसार शनिवार को बताया कि अदाणी के अहमदाबाद स्थित शांतिवन फार्म रेजिडेंसऔर उनके भतीजे सागर के बोदकदेव स्थित रेजिडेंस पर 21 दिनों के भीतर एसईसी को जवाब देने के लिए समन भेजा गया है.
न्यूयॉर्क ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के माध्यम से 21 नवंबर को भेजे गए नोटिस में कहा गया है ''इस समन के आप तक पहुंचने के 21 दिनों के भीतर आपको वादी (SEC) को संलग्न शिकायत का उत्तर या फेडरल रूल्स ऑफ सिविल प्रोसीजर के नियम 12 के अंतर्गत एक प्रस्ताव प्रस्तुत करना होगा.'' इसमें कहा गया है ''यदि आप जवाब देने में विफल रहते हैं, तो शिकायत में मांगी गई राहत के लिए आपके खिलाफ डिफ़ॉल्ट रूप से निर्णय दर्ज किया जाएगा. आपको अपना जवाब या प्रस्ताव भी कोर्ट में दाखिल करना होगा.
Maharashtra Election Results:- महाराष्ट्र में 'गेम चेंजर' साबित हुई महायुति की ये स्कीम!
क्या है रिश्वतखोरी का मामला
अमेरिका के जस्टिस विभाग (DoJ) और मार्केट रेगुलेटर (SEC) ने अदाणी ग्रुप पर रिश्वत का आरोप लगाया है. मामले पर गौतम अदाणी के भतीजे सागर अदाणी और 6 अन्य लोगों पर रिश्वत और फ्रॉड के आरोप लगाए गए हैं. आरोप में कहा गया है कि अदाणी ग्रुप ने भारत सरकार के अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर का रिश्वत दिया है ताकि उन्हें Adani Green Energy के लिए सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स मिल सके.
अमेरिकी मार्केट रेगुलेटर ने आरोप में कहा है कि सितंबर 2021 में Adani Green Energy ने 750 मिलियन डॉलर जुटाए थे, जिसमें से 275 मिलियन डॉलर अमेरिकी निवेशकों से जुटाया गया था. अमेरिकी निवेशकों से इस दौरान कई बातें छिपाई गई हैं
Maharashtra Election Results:- महाराष्ट्र में 'गेम चेंजर' साबित हुई महायुति की ये स्कीम!
क्या है रिश्वतखोरी का मामला
अमेरिका के जस्टिस विभाग (DoJ) और मार्केट रेगुलेटर (SEC) ने अदाणी ग्रुप पर रिश्वत का आरोप लगाया है. मामले पर गौतम अदाणी के भतीजे सागर अदाणी और 6 अन्य लोगों पर रिश्वत और फ्रॉड के आरोप लगाए गए हैं. आरोप में कहा गया है कि अदाणी ग्रुप ने भारत सरकार के अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर का रिश्वत दिया है ताकि उन्हें Adani Green Energy के लिए सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स मिल सके.
अमेरिकी मार्केट रेगुलेटर ने आरोप में कहा है कि सितंबर 2021 में Adani Green Energy ने 750 मिलियन डॉलर जुटाए थे, जिसमें से 275 मिलियन डॉलर अमेरिकी निवेशकों से जुटाया गया था. अमेरिकी निवेशकों से इस दौरान कई बातें छिपाई गई हैं
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment