Header Ads

Share Market Crash:- एक खबर और बाजार ने गंवाई अधिकांश बढ़त, क्या हुआ आखिरी 45 मिनट में

 

Share Market Crash:- एक खबर और बाजार ने गंवाई अधिकांश बढ़त, क्या हुआ आखिरी 45 मिनट में? 



Share Market Crash:- लगातार जारी गिरावट के बाद मंगलवार को बुल्स ने एक बार फिर बाजार को अपने असर में लेने की कोशिश की और वो इसमें सफल भी रहे. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 11 सौ अंक से ज्यादा बढ़ गया. हालांकि आखिरी घंटे बाजार में एक बार फिर तेज गिरावट देखने को मिली और प्रमुख इंडेक्स ने दिन की अधिकांश बढ़त गंवा दी. बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए हैं लेकिन आखिरी घंटे के एक झटके ने बुल्स के जोश को ठंडा कर दिया. आखिरी ऐसा क्या हुआ इन आखिरी 45 मिनट में कि सेंसेक्स एक झटके में करीब 700 अंक लुढ़क गया.

क्या हुआ आखिरी 45 मिनट में

बाजार का आज के सत्र का जब आखिरी घंटा शुरू हुआ तो सेंसेक्स 78200 के स्तर के लिए जोर लगा रहा था. अगले 15 मिनट में सेंसेक्स ने इस स्तर को पार भी किया. हालांकि इसी बीच एक खबर आई कि यूक्रेन ने रूस पर लंबी दूरी की मिसाइल से हमला किया है. रूस ने पहले ही धमकी दी थी कि अगर यूक्रेन अमेरिका के द्वारा दी गई लंबी दूरी की मिसाइल का इस्तेमाल करता है तो वो जवाबी कार्रवाई में सभी विकल्पों का इस्तेमाल करेगा.

यूक्रेन के हमले करने की स्थिति में दुनिया भर के बाजारों को पहले से ही आशंका थी कि रूस और यूक्रेन संकट में हालात तेजी से और पहले से ज्यादा बिगड़ सकते हैं.

घरेलू बाजार को बिकवाली के पहले संकेत विदेशी मार्केट से मिले. खबर आने के साथ डाओ फ्यूचर 270 अंक फिसल गया वहीं यूरोपियन बाजारों में एक झटके में एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इस दौरान बाजार बंद होने से 45 मिनट पहले सेंसेक्स  78200 के स्तर के करीब था.

खबर के बाद सेंसेक्स अगले 15 मिनट में 77700 के स्तर से नीचे आ गया यानि इसमें 500 अंक की गिरावट देखने को मिली. इस स्तर पर बाजार ने कुछ संभलने की कोशिश की लेकिन गिरावट एक बार फिर हावी हुई और इंडेक्स सत्र के आखिरी 15 मिनट रहते 77500 के स्तर से भी नीचे आ गया. दूसरी तरफ निफ्टी 50 इंडेक्स भी 23475 के स्तर से नीचे फिसल गया जो कि सत्र में एक समय 23780 के स्तर से ऊपर था.

कारोबार के अंत में बाजार ने कुछ संभलने की कोशिश की और निफ्टी 65 अंक की बढ़त के साथ 23518.5 के स्तर पर और सेंसेक्स 239 अंक की बढ़त के साथ 77578 के स्तर पर बंद हुआ. यानि सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तरों से 873 अंक और निफ्टी अपने ऊपरी स्तरों से 262 अंक गिरकर बंद हुआ है. इस नुकसान का अधिकांश हिस्सा सत्र के आखिरी 45 मिनट में देखने को मिला.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.