Header Ads

Swiggy IPO listing: NSE - BSE पर स्विगी का स्वैग से स्वागत! प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुआ शेयर

 

Swiggy IPO listing: NSE - BSE पर स्विगी का  लिस्ट हुआ शेयर, अब आगे क्या? 



Swiggy India IPO Listing:- ने आखिरकार शेयर बाजार में एंट्री कर ली है. बुधवार को Swiggy के शेयर दोनों एक्सचेंजों - नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हुए हैं. खास बात है कि कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुए. Swiggy का इश्यू प्राइस ₹390 प्रति शेयर तय किया गया था. इस मुकाबले बुधवार को यह स्टॉक करीब 8% प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुआ.

NSE पर Swiggy का शेयर ₹420 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ. वहीं, BSE पर यह शेयर ₹412 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. इस तरह इश्यू प्राइस के मुकाबले यह स्टॉक करीब 8% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ.


निवेशकों से मिला था शानदार रिस्पॉन्स:-

इसके पहले ₹11,327.43 करोड़ के इस आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. 8 नवंबर को सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन था. इस आईपीओ को कुल 3.59 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसमें क्वॉलिफाईड इंस्टीट्यूशनल बिडर्र (QIBs) vs 6.02 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने 41% सब्सक्राइब किया है. रिटेल कैटेगरी के निवेशकों ने इस IPO को 1.14 गुना सब्सक्राइब किया है.


इस IPO के जरिए Swiggy कुल ₹11,327.43 करोड़ जुटा रही है, जिसमें 115,358,974 का फ्रेश इश्यू होगा और इसकी वैल्यू करीब ₹4,499 करोड़ होगी. इसके अलावा ऑफर-फॉर-सेल यानी OFS के जरिए 1,75,987,863 इक्विटी शेयर भी प्रोमोटर्स बेचेंगे और इसकी वैल्यू करीब ₹6,828.43 करोड़ है. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹381 - ₹390 प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशकों ने न्यूनतम 38 शेयरों के एक लॉट के लिए बोली लगाई है. एक लॉट की कीमत ₹14,739 थी.

साल 2014 में खुली यह कंपनी देशभर के 2,00,000 रेस्टोरेंट्स के करार के तहत फूड डिलीवरी का बिजनेस करती है. Zomato, टाटा ग्रुप की BigBasket कंपनी की प्रमुख कंपिटीटर हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.