Vodafone Idea Share Price: कंपनी के टर्नअराउंड पर आई बड़ी खबर- शेयर पर रखें नज़र,
Vodafone Idea Share Price: कंपनी के टर्नअराउंड पर आई बड़ी खबर- शेयर पर रखें नज़र
Vodafone Idea Share Price: 25,000 करोड़ रुपये के डेट फंडिंग प्लान की योजना में देरी का सामना कर रही वोडाफोन आइडिया को लेकर बड़ी खबर आई है. विश्लेषकों ने कहा कि सरकार से राहत मिलने की संभावना है. माना जा रहा है कि कंपनी बकाये के एक बड़े हिस्से को इक्विटी में बदल सकती है. हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि इस देरी से दूरसंचार ऑपरेटर की फाइनेंशियल रिकवरी धीमी हो सकती है.
क्या हो रहा है... वोडाफोन आइडिया के मैनेजमेंट का कहना है कि कंपनी के मैनेजमेंट ने पिछले हफ्ते डेट फंडिंग को हासिल करने में संभावित देरी को स्वीकार किया था. यहां आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी की AGR (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) क्यूरेटिव याचिका को खारिज कर दिया था.
यह भी पढें:- Stocks to watch: बुधवार को नहीं बल्कि गुरुवार को इन शेयरों में दिखेगा असर, लिस्ट चेक कर लें
वहीं, कंपनी ने इससे पहले उम्मीद जताई थी कि वह नवंबर के आखिर तक बैंक लोन हासिल कर लेगी.
वहीं, कंपनी ने इससे पहले उम्मीद जताई थी कि वह नवंबर के आखिर तक बैंक लोन हासिल कर लेगी.
लेकिन वोडाफोन आइडिया का कहना है कि ने अपने डेट फंडिंग प्लान को लेकर इंतजार करने और नजर बनाए रखने की स्ट्रैटेजी अपना रखी है.
कंपनी का क्यूरेटिव AGR याचिका खारिज होने तक लेंडर्स के साथ बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही थी, लेकिन याचिका खारिज होने के बाद लेंडर्स ने अपना फैसला रोक दिया.
अब क्या होने वाला है? एनालिसिस मैसन (Analysys Mason) में पार्टनर अश्विंदर सेठी ने मनीकंट्रोल को बताया कि वोडाफोन के लिए 50,000-55,000 का कैपिटल एक्सपेंडिचर टारगेट बेहद जरूरी है. क्योंकि यह कई नेटवर्क पैरामीटर के मामले में जियो और एयरटेल से पीछे है. इसीलिए कंपनी 5जी लॉन्चिंग समेत कई कामों पर तेजी से काम कर रही है.
वोडाफोन मैनेजमेंट ने एक बार फिर दोहराया है कि टेलीकॉम कंपनी और उसके प्रमोटर्स अगले तीन साल तक नेटवर्क एक्सपैंशन प्लान के तहत कैपिटल एक्पेंडिचर के लिए कर्ज की खातिर लेंडर्स से बात कर रहे हैं.
कैपिटल एक्सपेंडिचर के जरिये मुख्य तौर पर 4जी कवरेज, क्षमता विस्तार और 5जी सर्विस पर फोकस किया जाएगा. IIFL सिक्योरिटीज के नोट में कहा गया है कि कर्ज को बढ़ाना वोडाफोन के कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान को लागू करने के लिए अहम है.
कंपनी का क्यूरेटिव AGR याचिका खारिज होने तक लेंडर्स के साथ बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही थी, लेकिन याचिका खारिज होने के बाद लेंडर्स ने अपना फैसला रोक दिया.
अब क्या होने वाला है? एनालिसिस मैसन (Analysys Mason) में पार्टनर अश्विंदर सेठी ने मनीकंट्रोल को बताया कि वोडाफोन के लिए 50,000-55,000 का कैपिटल एक्सपेंडिचर टारगेट बेहद जरूरी है. क्योंकि यह कई नेटवर्क पैरामीटर के मामले में जियो और एयरटेल से पीछे है. इसीलिए कंपनी 5जी लॉन्चिंग समेत कई कामों पर तेजी से काम कर रही है.
वोडाफोन मैनेजमेंट ने एक बार फिर दोहराया है कि टेलीकॉम कंपनी और उसके प्रमोटर्स अगले तीन साल तक नेटवर्क एक्सपैंशन प्लान के तहत कैपिटल एक्पेंडिचर के लिए कर्ज की खातिर लेंडर्स से बात कर रहे हैं.
कैपिटल एक्सपेंडिचर के जरिये मुख्य तौर पर 4जी कवरेज, क्षमता विस्तार और 5जी सर्विस पर फोकस किया जाएगा. IIFL सिक्योरिटीज के नोट में कहा गया है कि कर्ज को बढ़ाना वोडाफोन के कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान को लागू करने के लिए अहम है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment