Header Ads

NBCC Share Price :- Navratna PSU को मिला ₹112 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में हलचल, सालभर में 104% दिया रिटर्न

 

NBCC Share Price :- Navratna PSU को मिला ₹112 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में हलचल, सालभर में 104% दिया रिटर्न



Navratna PSU Stock: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (19 नवंबर) को तेजी आई है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा चढ़ा है. बाजार में हरियाली के बीच नवरत्न कंपनी (Navratna Company) के एनबीसीसी (NBCC) के शेयर में 2.31 फीसदी का उछाल आया है. नवरत्न पीएसयू स्टॉक (Navratna PSU Stock) के शेयर में उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर से आई है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) को ₹112 करोड़ का ऑर्डर हासिल हुआ है. बता दें कि स्टॉक (Navratna PSU Stock) ने निवेशकों को एक साल में 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.


NBCC Q2 Results: शानदार रहे नतीजे


नवरत्न पीएसयू कंपनी का दूसरी तिमाही का नतीजा शानदार रहा. सितंबर तिमाही में NBCC का नेट प्रॉफिट 52.8% उछाल के साथ 125.1 करोड़ रुपए रहा. जून तिमाही में यह 107 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 19.4% उछाल के साथ 2458.7 करोड़ रुपए रहा जो जून तिमाही में 2144 करोड़ रुपए था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 4.6% उछाल के साथ 100 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 4.6% से घटकर 4.1% पर आ गया. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 29 पैसे से बढ़कर 45 पैसे पर पहुंच गई जो जून तिमाही में 39 पैसे थी.Vodafone Idea Share Price: कंपनी के टर्नअराउंड पर आई बड़ी खबर- शेयर पर रखें नज़र, मनीकंट्रोल की रिपोर्ट


NBCC Order Details: ₹112 करोड़ का ऑर्डर


एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कारोबार के दौरान नवरत्न कंपनी एनबीसीसी को कुल 112 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. यह ऑर्डर स्कूल के अपग्रेडेशन के लिए हैं. यह कॉन्ट्रैक्ट ST & SC Development, Minorities and Backward Classes Welfare Department से मिला है.


NBCC Share: 2 साल में 260% रिटर्न:-


नवरत्न पीएसयू स्टॉक (Navratna PSU Stock) के रिटर्न की बात करें तो इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में शेयर ने 104 फीसदी और बीते 2 वर्ष में 260 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया. इस साल शेयर अब तक 67 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 139.90 रुपये और 52 वीक लो 42.55 रुपये है. 


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.