Header Ads

Waaree Energies Share Price:-लिस्टिंग के बाद से Solar Energy Stock में एकतरफा तेजी, ख़रीदारी की सलाह

 

Waaree Energies Share Price:-लिस्टिंग के बाद से Solar Energy Stock में एकतरफा तेजी, ख़रीदारी की सलाह



Waaree Energies Share Price:- Solar Energy Stock: वारे एनर्जी देश की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर है. हाल ही में इसकी लिस्टिंग हुई है जिसके बाद से शेयर में एकतरफा तेजी देखी जा रही है. IPO निवेशकों का पैसा डबल से ज्यादा हो चुका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी भी इस स्टॉक पर सुपर बुलिश हैं. उन्होंने निवेशकों को इस स्टॉक में कम से कम 1-2 साल के लिए निवेशित रहने की सलाह दी है. फिलहाल यह शेयर 3500 रुपए के पार कारोबार कर रहा है.


Waaree Energies Share Price Target:-


स्टॉक इन एक्शन के तहत मार्केट गुरु ने Waaree Energies के शेयर में बने रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में प्राइस की जगह टाइम के लिहाज से निवेश करें और कम से कम 1-2 साल के लिए पोर्टफोलियो में रखें. ओवरऑल सेक्टर के लिए बड़ा टेलविंड है और लॉन्ग टर्म का गेम है. मार्केट गुरु ने कहा कि यह शेयर 5000 रुपए तक का स्तर 1-2 सालों में दिखा सकता है. जब तक सोलर एनर्जी की स्टोरी है तब तक इस स्टॉक में बने रहने की उम्मीद है.


Waaree Energies का ₹1503 पर आया था आईपीओ:-


Waaree Energies का आईपीओ अक्टूबर के महीने में आया था. 1503 रुपए का इसका इश्यू प्राइस था. 28 अक्टूबर को इसकी लिस्टिंग 55% प्रीमियम पर NSE पर 2500 रुपए पर हुई थी. लिस्टिंग वाले दिन ही शेयर ने 2300 रुपए का लो बनाया जो अब तक का न्यूनतम स्तर है. लिस्टिंग के बाद से शेयर में एकतरफा तेजी है. अभी यह शेयर 3500 रुपए के पार पहुंच चुका है. दो हफ्ते के भीतर आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल हो चुका है.


Waaree Energies Share Price:-







Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.

No comments

Powered by Blogger.