Header Ads

Titan Q2 Results:- मुनाफे में गिरावट लेकिन कमाई में इजाफा

 

Titan Share  Price:- Q2 Results, मुनाफे में गिरावट लेकिन कमाई में इजाफा




Titan Q2 Result: फैशन एसेसरीज जैसे ज्वैलरी, वॉच और आई वियर जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी टाइटन ने मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि दूसरी तिमाही के दौरान उनके मुनाफे में गिरावट दर्ज हुई है. कंपनी का मुनाफा 940 करोड़ से घटकर 705 करोड़ रुपये हो गया है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 235 करोड़ रुपये गिरा है. कंपनी के मुनाफे को लेकर अनुमान 685 करोड़ रुपये का था.

कंपनी की कमाई की बात करें तो उसमें इजाफा दर्ज हुआ है. कंपनी की कमाई सालाना आधार पर 11,660 करोड़ से बढ़कर 13,215 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी की कमाई को लेकर अनुमान 13,520 करोड़ रुपये का था. कंपनी के EBITDA की बात करें तो उसमें भी गिरावट आई है. कंपनी का EBITDA 1,355 करोड़ से घटकर 1,133 करोड़ रुपये रह गया है. EBITDA को लेकर अनुमान 1,435 करोड़ रुपये है. EBITDA मार्जिन 11.6% से घटकर 8.6% रह गया है. मार्जिन को लेकर अनुमान 10.6% था.


Q2 के नतीजे जारी:- 

कारोबारी साल 2025 की दूसरी तिमाही में आभूषण (घरेलू) सेगमेंट ने जोरदार वापसी की है. पहली तिमाही के धीमे इजाफे के बाद कमाई में लगभग 25% की साल-दर-साल वृद्धि हुई थी. कंपनी ने 10,568 करोड़ की कमाई की थी. कस्टम ड्यूटी (सीडी) में कटौती से प्रेरित मांग में उछाल सितंबर के मध्य तक जारी रहा, जिससे खरीदार का इजाफा लगभग 12% और औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) में साल-दर-साल 10% की वृद्धि हुई.


Titan Share Price Today:- 







Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.

No comments

Powered by Blogger.