Header Ads

Stocks to Watch Today: बुधवार को शेयरों पर रहेगी नज़र, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें-

 

Stocks to Watch Today:- बुधवार को शेयरों पर रहेगी नज़र




 JSW STEEL Share :- का अक्टूबर में क्रूड स्टील प्रोडक्शन 1% घटकर 2.28 mt रहा है. कंपनी का शेयर 4.5 फीसदी बढ़कर 998 रुपये के भाव पर बंद.


Mankind Pharma Share-: कंपनी का शेयर एक फीसदी गिरकर 2709 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान किया है. सालाना आधार पर मुनाफा और आमदनी बढ़ी है. सालाना आधार पर यानी कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 501 करोड़ रुपये से बढ़कर 653.5 करोड़ रुपये हो गया है. आय 2,708.1 करोड़ से बढ़कर 3,076.5 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 25.2% से बढ़कर 27.6% हो गए है.


Infosys Share:- कंपनी का शेयर एक फीसदी गिरकर 1753 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि SOUTHWARK COUNCIL ने रेसिडेंट कॉलेजों और स्कूलों में डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के लिए INFOSYS के साथ करार किया.


JK Tyre & Industries Share:- कंपनी का शेयर 0.3 फीसदी गिरकर 389 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान किया है. सालाना आधार पर मुनाफा और आमदनी बढ़ी है. सालाना आधार पर यानी कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 242 करोड़ रुपये से गिरकर 135 करोड़ रुपये पर आ गया है. आय 3898 करोड़ से गिरकर 3622करोड़ रुपये पर आ गया है. EBITDA मार्जिन 15.11% से घटकर 11.62% पर आ गए है.


Berger Paints India Ltd Share:- कंपनी का शेयर 2 फीसदी गिरकर 515 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान किया है. सालाना आधार पर मुनाफा और आमदनी बढ़ी है. सालाना आधार पर यानी कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 291.6 करोड़ रुपये से गिरकर 269.6 करोड़ रुपये पर आ गया है. आय 2,767.3 करोड़ से गिरकर 2,774.6 करोड़ रुपये पर आ गया है. EBITDA मार्जिन 17.1% से घटकर 15.7%पर आ गए है.


DATAMATICS Share:- कंपनी का शेयर 1.6 फीसदी गिरकर 580 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान किया है. सालाना आधार पर मुनाफा और आमदनी बढ़ी है. सालाना आधार पर यानी कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 49.3 करोड़ रुपये से गिरकर 42.4 करोड़ रुपये पर आ गया है. आय 376.8 करोड़ से बढ़कर 406.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गए है. EBITDA मार्जिन 15.6% से घटकर 12% पर आ गए है.


Dr Reddy’s Q2 Results :- डॉ रेड्डीज ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का दूसरी तिमाही का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 9 फीसदी गिरकर 1342 करोड़ रुपये रहा वहीं आय इस दौरान 16 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है. एबिटडा में इस दौरान 3 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. कंपनी का मुनाफा सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में मिले आंकड़ों को मुकाबले नीचे रहा है. वहीं एबिटडा और एबिटडा मार्जिन भी अनुमानों से नीचे रहे हैं. कंपनी ने बाजार के बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. स्टॉक मंगलवार के कारोबार में करीब आधा फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है.कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 1482 करोड़ रुपये से घटकर 1342 करोड़ रुपये पर आ गया है यानि इसमें पिछले साल के मुकाबले 9.4 फीसदी की गिरावट रही है. सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में मुनाफा 1470 करोड़ रुपये रहने का अनुमान दिया गया था. वहीं दूसरी तिमाही में आय 6880 करोड़ रुपये से बढ़कर 8016.2 करोड़ रुपये रही है यानि आय में साल दर साल के आधार पर 16.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 3.4 फीसदी की बढ़त के साथ 2054 करोड़ रुपये रहा है. जो कि साल भर पहले 1985.8 करोड़ रुपये के स्तर पर था. बाजार को 2163.85 करोड़ रुपये के एबिटडा का अनुमान था.वहीं इस दौरान एबिटडा मार्जिन 29 फीसदी से घटकर 25.6 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया. बाजार का अनुमान 28 फीसदी के मार्जिन का था.


TITAN Q2 Results:- कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान किया है. सालाना आधार पर मुनाफा और आमदनी बढ़ी है. सालाना आधार पर यानी कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 940 करोड़ रुपये से गिरकर 705 करोड़ रुपये पर आ गया है. आय 11,660 करोड़ से बढ़कर 13,215 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 11.6% से घटकर 8.6% हो गए है.


Insolation Energy:-  का शेयर 8 फीसदी बढ़कर 4244 रुपये के भाव पर बंद. सालभर में शेयर 320 रुपये से बढ़कर 4400 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. कंपनी की बोर्ड बैठक 5 नवंबर को हुई. इसमें शेयर विभाजन को मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹1 फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटने की मंजूरी दे दी है. क्या करती है Insolation Energy- इंसोलेशन एनर्जी लिमिटेड, आईएनए, एक प्रमुख राष्ट्रीय सौर ऊर्जा देती है और सौर ईपीसी डोमेन में एक महत्वपूर्ण कंपनी है. बीएसई एसएमई लिस्टेड कंपनी, हमने अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ भारत के ऊर्जा-आउटलुक को बदलते हुए 500 मेगावाट से अधिक सौर पीवी मॉड्यूल का इनोवेशन-विकास, इंजीनियरिंग और कनेक्ट किया है.





Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.

No comments

Powered by Blogger.