Header Ads

PI Industries Stock Crash-क्यों 12 बजे अचानक गिर गया ₹60000 करोड़ की कंपनी का शेयर, जानिए सबकुछ

 

PI Industries Stock Crash-क्यों 12 बजे अचानक गिर गया ₹60000 करोड़ की कंपनी का शेयर, जानिए सबकुछ



PI Industries का शेयर हफ्ते के आखिरी दिन 4,051.70 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 4,061.25 रुपये पर खुला. इसके बाद एक खबर आई और दोपहर 12 बजे खबर आई और शेयर अचानक टूटकर 4000 रुपये के नीचे आ गया. शेयर ने 3,953.60 रुपये के निचले स्तर को छुआ.

ऐसा क्या और क्यों हुआ? दुनिया की बड़ी केमिकल कंपनी कुमियाई केमिकल्स ने 2025 में Axeev की बिक्री में 5 बिलियन येन की गिरावट का अनुमान लगाया है. इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि पीआई इंडस्ट्री के लिए ये खबर निगेटिव है. क्योंकि पीआई इंडस्ट्री कुमियाई को एक्सीव (Pyroxasulfone Chemicals)की सप्लाई करती है.

आपको बता दें कि Pyroxasulfone एक कीटनाशक है. जिसका उपयोग मुख्य रूप से खेती में खरपतवार को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है.

यह विशेष तौर पर फसल उत्पादन को बढ़ावा देने और खरपतवारों के कारण होने वाले नुकसान को रोकने में मदद करता है.

Philip Capital के रिसर्च नोट में बताया गया है कि Kumiai Chemicals ने साल 2025 के लिए आमदनी गाइडेंस जारी की है. कंपनी का कहना है कि AXEEV (Pyroxysulfone) की सेल्स गिर सकती है. ये ग्लोबल इनवेंटरी के चलते है.

Kumiai Chemicals का कहना है कि सेल्स 1% फीसदी की गिरावट का अनुमान है. सालाना सेल्स में 8.8% की गिरावट आने का अनुमान है. Pyroxysulfone की PI INDS बड़ी ग्लोबल सप्लायर है.

इसका इस्तेमाल- मक्का (Corn),सोयाबीन (Soybean),गेहूं (Wheat),कपास (Cotton) में किया जाता है.
Pyroxasulfone फसल की जड़ों और मिट्टी में खरपतवारों को अंकुरित होने से पहले ही रोकता है.

शेयर का प्रदर्शन- एक हफ्ते में शेयर 3 फीसदी गिरा है. तीन महीने में शेयर 20 फीसदी गिरा है. लेकिन  एक साल में शेयर ने 17 फीसदी का रिटर्न दिया है.

प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 46.09 फीसदी है. बीती 5 तिमाही कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, एफआईआई ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. सितंबर 2024 तक एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 19.02 फीसदी थी. जबकि, एक तिमाही पहले यानी जून 2024 तक हिस्सेदारी 18.76 फीसदी थी.

इसी तरह डीआईआई ने भी हिस्सेदारी बढ़ाई है. सितंबर 2024 तक डीआईआई यानी घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 26.37 फीसदी थी. जबकि, एक तिमाही पहले यानी जून 2024 तक हिस्सेदारी 26 फीसदी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.