Header Ads

Bharti Airtel Share Price:- भारती एयरटेल से आई बड़ी खबर- दो कंपनियों के साथ की साझेदारी

 

Bharti Airtel Share Price:- भारती एयरटेल से आई बड़ी खबर- दो कंपनियों के साथ की साझेदारी




भारती एयरटेल, एरिक्सन और वॉल्वो ग्रुप ने सोमवार को एक रिसर्च साझेदारी का एलान किया है. कंपनी ने बताया कि इस साझेदारी का उद्देश्य एक्सटेंडेड रियलिटी (XR), डिजिटल ट्विन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को मैन्युफैक्चरिंग में लागू करना है.


इस साझेदारी के तहत एयरटेल के अत्याधुनिक 5G नेटवर्क और एरिक्सन की टेक्निकल एक्सपर्टीज का इस्तेमाल वॉल्वो ग्रुप की बेंगलुरु स्थित सुविधाओं में किया जाएगा. यह शोध इंडस्ट्रियल मेटावर्स एप्लिकेशन, ह्यूमन-मशीन लर्निंग और इमर्सिव ट्रेनिंग एनवायरमेंट विकसित करने पर केंद्रित होगा.
Stocks To Buy: प्रकाश गाबा और शिल्पा राउत समेत इन दिग्गजों के फेवरट स्टॉक से करें कमाई

5G एडवांस्ड नेटवर्क
इस पहल में एयरटेल का 5G एडवांस्ड नेटवर्क एक महत्वपूर्ण आधार होगा, जो अल्ट्रा-लो लेटेंसी और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

इससे रियल-टाइम सिमुलेशन, डिजाइन प्रोटोटाइप और इमर्सिव ट्रेनिंग को बढ़ावा मिलेगा. इसके जरिए नए कांसेप्ट्स को सुरक्षित रूप से परखा जा सकेगा, संभावित परिदृश्यों का परीक्षण किया जा सकेगा और उत्पादन प्रक्रियाओं को बिना बाधित किए अनुकूलित किया जा सकेगा.

क्या बोली कंपनियां?
इस साझेदारी पर वॉल्वो ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट एवं एमडी कमल बाली ने कहा, "हमारा इंडस्ट्री बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है और 5G तथा XR एप्लिकेशन इनोवेशन और सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे."

एयरटेल बिजनेस के डायरेक्टर और सीईओ, शरत सिन्हा ने कहा, "हमारा हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी 5G नेटवर्क मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को नए सिरे से परिभाषित करेगा, जिससे उत्पादकता बढ़ेगी और इंडस्ट्री 4.0 को अपनाने की गति तेज होगी." एरिक्सन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन बंसल ने कहा कि, "हम नेटवर्क टेक्नोलॉजी और XR एप्लिकेशन को जोड़कर एक ऐसा ईकोसिस्टम बना रहे हैं, जो इंडस्ट्रियल डिजिटलीकरण के भविष्य को आकार देगा."

एक ओर बड़ा कदम
यह साझेदारी इंडस्ट्रियल XR के लिए नेटवर्क तैयार करने, स्मार्ट फैक्ट्रियों में इमर्सिव कम्युनिकेशन सॉल्यूशन लागू करने और XR-ड्रिवन इनोवेशन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इससे व्यवसायों को उत्पादकता बढ़ाने और संचालन को सहजता से स्केल करने में मदद मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.