Bharti Airtel Share Price:- भारती एयरटेल से आई बड़ी खबर- दो कंपनियों के साथ की साझेदारी
Bharti Airtel Share Price:- भारती एयरटेल से आई बड़ी खबर- दो कंपनियों के साथ की साझेदारी
भारती एयरटेल, एरिक्सन और वॉल्वो ग्रुप ने सोमवार को एक रिसर्च साझेदारी का एलान किया है. कंपनी ने बताया कि इस साझेदारी का उद्देश्य एक्सटेंडेड रियलिटी (XR), डिजिटल ट्विन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को मैन्युफैक्चरिंग में लागू करना है.
इस साझेदारी के तहत एयरटेल के अत्याधुनिक 5G नेटवर्क और एरिक्सन की टेक्निकल एक्सपर्टीज का इस्तेमाल वॉल्वो ग्रुप की बेंगलुरु स्थित सुविधाओं में किया जाएगा. यह शोध इंडस्ट्रियल मेटावर्स एप्लिकेशन, ह्यूमन-मशीन लर्निंग और इमर्सिव ट्रेनिंग एनवायरमेंट विकसित करने पर केंद्रित होगा.
Stocks To Buy: प्रकाश गाबा और शिल्पा राउत समेत इन दिग्गजों के फेवरट स्टॉक से करें कमाई
5G एडवांस्ड नेटवर्क
इस पहल में एयरटेल का 5G एडवांस्ड नेटवर्क एक महत्वपूर्ण आधार होगा, जो अल्ट्रा-लो लेटेंसी और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
5G एडवांस्ड नेटवर्क
इस पहल में एयरटेल का 5G एडवांस्ड नेटवर्क एक महत्वपूर्ण आधार होगा, जो अल्ट्रा-लो लेटेंसी और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
Post a Comment