Defence Stocks: एक दिन में 20% रिटर्न देने वाले सरकारी शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह जानिए
Defence Stocks: एक दिन में 20% रिटर्न देने वाले सरकारी शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह जानिए
शेयर बाजार में रिकवरी लौटते ही सरकारी शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है. सरकारी क्षेत्र की एक और कंपनी का शेयर आज 20% जबरदस्त तेजी के साथ कामकाज करते नजर आया. इसक शेयर के साथ ही डिफेंस सेक्टर के दूसरे शेयरों में भी तेजी नजर आ रही है. Graden Reach Shipbuilders आज 20% की बढ़त के अपर सर्किट के साथ ही 1,641.35 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है.
Graden Reach Shipbuilders के अलावा आज Mazagon Dock Shipbuilders 10% और Cochin Shipyard 10% की शानदार बढ़त के साथ कामकाज करते दिखा. इसके अलावा Bharat Dynamics भी 6% की तेजी के साथ कामकाज करते नजर आया. निफ्टी50 में शामिल BEL भी 2% की बढ़त के साथ कामकाज करते नजर आया.
Vodafone Idea Share: एक घंटे में दो बड़ी खबरें- शेयर में 5 फीसदी की तेजी
डिफेंस शेयरों में तेजी की सबसे बड़ी वजह
डिफेंस शेयरों में तेजी की सबसे बड़ी वजह
डिफेंस शेयरों में आज की यह तेजी जर्मन सांसदों की ओर से मंगलवार को एक खर्च पैकेज पारित करने के बाद आया है. इस पैकेज में डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर के खर्च के लिए अरबों यूरो के कर्ज फाइनेंस करने का प्रावधान है.
जर्मन लॉमेकर्स चाहते हैं कि डिफेंस खर्चों को कर्ज सीमा से बाहर रखा जाए. इसका मतलब है कि जर्मनी अपने कुल उत्पादन का 1% से ज़्यादा डिफेंस पर खर्च कर सकेगा. इसके लिए कोई रोक-टोक नहीं होगी. जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ का मानना है कि डिफेंस पर होने वाला यह अतिरिक्त खर्च यूरोप में एक मजबूत डिफेंस सिस्टम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.
इसमें यूरोपीय यूनियन और उसके बाहर के देश जैसे ब्रिटेन और नॉर्वे भी शामिल होंगे. यूरोपीय देश इस कोशिश में लगे हैं कि यूरोप को किसी भी बाहरी खतरे से सुरक्षित रखा जा सके.
भारत के डिफेंस एक्सपोर्ट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. कारोबारी साल 2024 में यह बढ़कर ₹21,000 करोड़ हो गया है. पिछले साल के मुकाबले इसमें 32.5% की बढ़ोतरी है. अक्टूबर 2024 की एक PIB रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अभी 100 से ज़्यादा देशों को डिफेंस इक्विमेंट निर्यात करता है. इसमें अमेरिका, फ्रांस और आर्मेनिया सबसे ऊपर हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment